कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात की अदालत के फैसले पर रोक लगा दी है। इससे पहले यह मामला अहमदाबाद हाईकोर्ट में भी पहुंचा था लेकिन वहां से उनको राहत नहीं मिल सकी थी। अब जब राहुल गांधी की सजा पर रोक लगी है तो सोशल मीडिया पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
कांग्रेस की तरफ से किया गया ट्वीट
कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी की एक मुस्कुराती तस्वीर शेयर कर लिखा गया, “यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। सत्यमेव जयते – जय हिंद।” प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया,”तीन चीजें ज्यादा देर तक छुप नहीं सकतीं: सूर्य, चंद्रमा और सत्य ~गौतम बुद्ध। सुप्रीम कोर्ट को न्यायपूर्ण निर्णय के लिए धन्यवाद। सत्यमेव जयते।”
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जताई खुशी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने खुशी जताते हुए कहा, “अब आप संसद परिसर में हर जगह ‘सत्यमेव जयते’ देखेंगे। राहुल गांधी के खिलाफ जो घिनौनी साजिश रची गई, वह नाकाम हो गई है। राहुल गांधी की जीत मोदी जी पर भारी पड़ेगी।” अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम स्पीकर को चिट्ठी लिखेंगे और फोन पर उनसे बात करेंगे।
वहीं सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “सत्य और साहस जीत गया, फिर से।” रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “न्याय की जीत हुई है। लोकतंत्र के गलियारे में फिर सुनाई देगी सत्य की दहाड़। सत्यमेव जयते।” वहीं नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, “लोकसभा में वायनाड के लोगों का अपना प्रतिनिधित्व बहाल होने पर बधाई।”
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी जी की सजा पर रोक लगाकर भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा दिया है। भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज आज उनके नैतिक अवसान के शोक में झुक जाना चाहिए।” हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर लिखा, “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुल गई। यह जीत सच्चाई की जीत है। देश की सर्वोच्च अदालत का आभार।”
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता अब बहाल है। वो संसद जा सकते हैं। कोर्ट का कहना था कि राहुल गांधी के मामले में पूरी सुनवाई के बाद जब तक कोई फैसला नहीं आ जाता तब तक गुजरात की कोर्ट का फैसला अमल में नहीं आएगा।
वहीं सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद ही कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक कार्यालय पहुंच गए और जमकर खुशी मनाई है। कई जगहों पर कांग्रेस और राहुल गांधी के समर्थक मिठाईयां बांटते दिखाई दिए।
