कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन के कारण नरेंद्र मोदी सरकार की कई कमियों पर जमकर हमला बोला। इस पर बीजेपी नेता कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर तंज कसा। डिबेट में मौजूद कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत पर पलटवार किया।

सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या कहें RG के दिमाग़ी हाल की, न उन्हें बात समझ आ रही है अपने ददिहाल की,न अपने ननिहाल की। पर ब्रिटेन जाकर BBC को कह रहे हैं कि तुमने पुकारा और हम चले आये अर्थव्यवस्था पर नरेंद्र मोदी सरकार को कोसने वाले ये भी बताएँ ब्रिटेन में विकास व महंगाई दर भारत से कहीं ख़राब हालत में है।

सुप्रिया श्रीनेत ने किया पलटवार

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी नेता के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा,’राहुल गांधी जी ने तो लोकतंत्र को मज़बूत करने की ही बात की है। पर विदेशी ज़मीन की दुहाई देने वाले ज़रा यह बतायेंगे PM मोदी का चीन में कहना “पता नहीं पिछले जन्म में क्या पाप किए जो हम हिंदुस्तान में पैदा हुए” देश का सिर कैसे उठाता है?’

यूज़र्स के रिएक्शन

इन दोनों के टीवी डिबेट के वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने कई तरह के रिएक्शन दिए। कुछ लोगों ने बीजेपी नेता पर कटाक्ष किया तो कुछ लोगों ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। @Priiyam नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि एक वाक्य को तोड़ मरोड़ के बताना इन कांग्रेसियों की खासियत ही है।

@DeepakGujarat42 नाम के एक यूजर ने कांग्रेस नेत्री पर निशाना साधते हुए लिखा- मोदीजी ने ये भाषण आपके शासन काल में जनता पर ढहाए गए जुर्म और गरीबों के हक के पैसे खा जाने की वजह से गरीब और किसान भूखा मर जाता था उसकी वजह से, उस कॉन्टेक्स्ट में कहा था। अगर ताकत है तो पूरा भाषण सुना दें।

@Prakash47659328 नाम के एक यूजर ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि अर्थव्यवस्था पर भाषण देने के लिए कोई विश्वविद्यालय मोदी जी को क्यों नहीं बुलाता?

@NeehaJain नाम के एक यूजर ने लिखा,’राहुल को जमीन पर घूमना फिरना नहीं जमीन से जुड़ना सीखना होगा।’ @Jitendr34025152 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- साहब अपने देश की बात किजिए, यहां मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था का हाल क्या है इसे भी बताये।