गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) आमने-सामने आ गई है। एक तरफ आप का आरोप है कि बीजेपी ने 27 साल सत्ता में रहने के बाद भी गुजरात (Gujarat) में कुछ नहीं किया है तो वहीं बीजेपी नेताओं का दावा है कि सरकार ने सभी वादा पूरा किया है। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट (TV Debate) के दौरान ‘आप’ राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी पर तंज कसा तो भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी (BJP MP Sudhanshu Trivedi) ने पलटवार किया।
संजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में एंकर अंजना ओम कश्यप (Anchor Anjana Om Kashyap) ने गुजरात के मोरबी में बीजेपी द्वारा वहां के विधायक के टिकट कटने को लेकर संजय सिंह से सवाल किया। जिसके जवाब में संजय सिंह ने कहा कि पंजाब में हमने मोबाइल की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति को टिकट दिया था। उन्होंने अपने कई नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने साधारण कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया। उन्होंने कई नाम लेकर कहा कि इन लोगों के परिवार से कोई भी राजनीति में नहीं था।
एंकर अंजना ओम कश्यप ने पूछा ऐसा सवाल
संजय सिंह के जवाब पर एंकर अंजना ओम कश्यप ने पूछा कि बीजेपी का आरोप है कि आप लोग केवल हवा बनाते हैं? संजय सिंह ने एंकर के सवाल पर गुजरात में गरीबी का जिक्र करते हुए बीजेपी पर हमला बोलने लगे। इसके साथ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता आम आदमी पार्टी पर विश्वास कर रही है इसलिए कांग्रेस और बीजेपी इलू – इलू करने में लगी हुई हैं।
बीजेपी सांसद ने दिया जवाब
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने संजय सिंह द्वारा किए गए कटाक्ष पर कहा कि कांग्रेस हमारे साथ नहीं बल्कि अक्सर इनके साथ नजर आती है। कांग्रेस इनकी कई बार सरकार भी बनवा चुकी है। इसके साथ उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक नजर आई है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इन लोगों की जुगलबंदी से समझ में आता है कि इन दोनों की कोई सेटिंग हुई है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में जमीन आसमान का अंतर है।
यूजर्स के रिएक्शन
अशोक त्रिपाठी नाम के एक टि्वटर यूजर ने संजय सिंह पर तंज कसते हुए लिखा कि जिस तरह आप उत्तर प्रदेश में हारे थे, उसी तरह गुजरात में भी हारेंगे। माहौल बनाने से चुनाव नहीं जीता जाता है। पंकज नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ कांग्रेस और बीजेपी मिली ही हुई है, अगर कांग्रेस में काम किया होता तो बीजेपी की सरकार ही कभी नहीं आती।’