नेशनल हेराल्ड केस में ED के सामने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पेशी को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) का दावा है कि इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जेल जाएंगे। इसी मसले पर एक टीवी चैनल से बात कर रहे सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा।
दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ चैनल पर एक इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान सुब्रमण्यम स्वामी से पूछा गया, ‘ राहुल गांधी की ED के सामने पेशी के दौरान कांग्रेस समर्थकों ने इतना बवाल क्यों किया?’ इस सवाल पर स्वामी ने हंसते हुए कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है, कांग्रेस के दिमाग में क्या चल रहा है। अगर कांग्रेस कह रही है यह मामला फर्जी है तो यह इतने दिन तक कैसे चल रहा है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए स्वामी ने कहा कि यह पहले ही इस मामले को खत्म कर देना चाहते थे लेकिन कोर्ट ने इन पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि ऐसे गंभीर मामले पर पूरी सुनवाई होनी चाहिए और उसके बाद दंड भी दिया जाना चाहिए। एंकर सुशांत सिन्हा (Anchor Sushant Sinha) ने सुब्रमण्यम स्वामी से पूछा कि आपको क्यों यकीन है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जेल जाएंगे?
इसके जवाब में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि इस तरह के सवाल का जवाब देने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि यकीन होने पर ही मैंने इस केस को आगे बढ़ाया है। आपके द्वारा यह बहुत विचित्र सवाल पूछा जा रहा है। एंकर की ओर से कहा गया कि वह पूछना चाहते हैं कि इस मामले में उनके पास क्या सबूत है? इस सवाल पर सुब्रमण्यम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड केस को पूरी तरह से समझाया।
एंकर ने उनसे सवाल किया कि जब इस मामले में सब कुछ सामने आ गया है तो इस केस को सॉल्व होने में इतना समय क्यों लग रहा है? स्वामी ने कहा, ‘बहुत लंबा नहीं चल रहा है, हमने 2013 में यह के शुरू किया था और 2014 तक इसमें सुनवाई हुई। मेरे द्वारा सभी डॉक्यूमेंट कोर्ट में पेश किया गया था, इनके पास जब समन पहुंचा तो यह लोग उसे रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गए थे। जब हाईकोर्ट से रद्द कर दिया गया तो यह सिंगल डिवीजन कोर्ट गए थे, जब सुप्रीम कोर्ट गया तो वहां पर भी रिजेक्ट हुआ। यह सब होने में समय लगा।’