Stray Dog Attack Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों आवारा कुत्तों के अटैक का एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि चार की संख्या में आवार कुत्ते एक बच्ची को बार-बार काट और नोच रहे हैं। जबकि हमले से बचने के लिए बच्ची चीखते नजर आ रही है। कुत्ते बच्ची का बाल खींचते और उसे पूरे शरीर में जगह-जगह पर काटते नजर आ रहे हैं।

मदद के लिए चिल्लाती दिखी बच्ची

घटना का सीसीटीवी फुटेज जो अब वायरल हो रहा है में दिखाया गया है कि कुत्तों के खौफ से एक बच्ची भागती हुई आ रही है। जबकि कुत्ते उसे झपट्टा मारकर गिरा देते हैं और फिर उसे काटना शुरू कर देते हैं। मदद के लिए चिल्लाती हुई बच्ची की आवाज सुनकर एक दो लड़के आते हैं और कुत्तों को डंडे मारकर भगाते हैं।

बरामदे में खेल रहा था छोटा बच्चा, दौड़कर आया आवारा कुत्ता और मुंह में दबाकर लगा भागने, मच गई चीख पुकार, कमजोर दिल वाले न देखें यह Viral Video

एक्स पर शेयर किए गए वीडियो के संबंध में बताया गया है कि वीडियो मथुरा का है। बच्ची का नाम शृष्टि है, जो सात साल की है। घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गई है। आवार कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जारी विवाद के बीच वायरल हो रहा यह वीडियो अब तक 20 लाख से अधिक यूजर्स तक पहुंच चुका है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक बहस छिड़ गई है। यूजर्स दो धड़ों में बंटे दिखाई दे रहे हैं।

वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें….

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मैंने कई साल पहले तथाकथित ‘डॉग लवर्स/वेलफेयर’ व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिया था (जब मैं भी कुत्तों का दीवाना था) क्योंकि मैंने देखा था कि बच्चों पर कुत्तों के हमलों के प्रति उन लोगों का व्यवहार तर्कहीन है… और मैं अभी भी यहाx कुछ मानसिक रूप से बीमार लोगों द्वारा इसी तरह की अमानवीय टिप्पणियां देखता हूं… वे जैसे हैं वैसे ही हैं और शायद तब तक नहीं बदलेंगे जब तक मनुष्यों को कुत्तों से बचाने के लिए सख्त कानून नहीं बनाए जाते।”

वृंदावन में सवा लाख का फोन छीन ले गया बंदर, दो जूस के पैकेट लेने के बाद भी नहीं लौटाया मोबाइल; देखें वायरल वीडियो

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अब डॉग लवर्स आएंगे और पहले तो इस बच्ची के मां बाप को दोष देंगे कि अकेला क्यों छोड़ा। फिर उस लड़के को भला बुरा कहेंगे जिसने डंडा मारा, फिर अंडरग्राउंड हो जाएंगे। बस वैक्सीन बिकती रहनी चाहिए दोनों तरफ से, कुत्तों की भी और पीड़ित की भी।” एक और टिप्पणी में लिखा था, “” , , “”