पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया। 2 जनवरी को हुई इस घटना में वंदे भारत के ट्रेन की खिड़की के शीशे टूट गए हैं। इस घटना की जानकारी होते ही रेलवे विभाग चौकन्ना हो गया। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने भड़कते हुए कहा कि जनता खुद नहीं चाहती कि सरकार कुछ करे।

ट्रेन में लगा शीशा हुआ क्षतिग्रस्त

मीडिया एजेंसी ए एन आई के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन पर हमला मालदा स्टेशन के आसपास हुआ। वंदे भारत ट्रेन जलपाईगुड़ी से चलकर हावड़ा आ रही थी। ट्रेन जैसे ही मालदा जिले के कुमारगंज पहुंची तो कुछ उपद्रवियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी कर दी। जिसकी वजह से ट्रेन के C-13 कोच में लगा शीशा टूट गया।

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

शंकर सिंह नाम के एक ट्विटर यूज़र ने कमेंट किया कि जिन लोगों ने भी ऐसा किया है, उनके प्रॉपर्टी को बेचकर पैसा वसूल लेना चाहिए। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। अर्जुन नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “भारतीय लोग इस तरह की सुविधा पाने के लिए तैयार ही नहीं हैं।” दलीप पंचोली नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया- अबोध जानवर के अनजाने में वंदे भारत से टकराने पर जो आसमान सर पर उठा रहे थे। वह उसी मुंह पर पत्थर बाज जानवर के बंदे भारत पर पत्थरबाजी के कृत्य पर जरा भी मुंह नहीं खोलेंगे।

दिव्या नाम की एक ट्विटर यूजर लिखतीं हैं कि अपराधी को पकड़कर ऐसी सजा देनी चाहिए कि जिससे वह पूरी जिंदगी याद रखें और इसके साथ ही पैसा भी वसूल लेना। फिर उसे चाहे यहां पैसा किडनी बेचकर ही क्यों ना भरना पड़े? पारस नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया- विनाशकाले, विपरीत बुद्धि। मोदी से नफरत के चक्कर में कुछ भी करते जाएंगे।

4 दिन पहले ही पीएम ने दिखाई थी हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। पीएम मोदी अपनी मां हीरा बेन को 30 दिसंबर को मुखाग्नि देने के बाद पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी थी। इस ट्रेन को 1 जनवरी से चलाया गया था।