अखिलेश यादव के पार्टी के विधायक अबरार अहमद ने ब्राह्मण और क्षत्रिय को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए उन्हें ब्राह्मणों और क्षत्रियों के वोट की जरूरत नहीं है, उनके बिना भी वह जीत सकते हैं। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
सुल्तानपुर के इसौली सीट से सपा विधायक अबरार अहमद ने कहा कि मुसलमान ही उनके वास्तविक वोटर्स हैं। मैं जब सड़कों पर चलता हूं तो लोग हाथ उठाकर मेरा अभिवादन करते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो यादवों और मुस्लिमों को उनके जाति और धर्म से संबोधित करते हैं। हमें ऐसे लोगों का वोट नहीं चाहिए। हमें जिनके वोट की जरूरत है, उनका मत हमें मिलता है। मैं जमींदार परिवार से हूं मेरे परिवार की एक अहमियत है।
अखिलेश यादव के विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोग उत्तर प्रदेश पुलिस और सीएम योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। @DoFactCheak नाम के एक ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया गया, आप लोग सोचते है कि BJP चुनाव कैसे जीत जाती है ? सभी राजनीतिक दलों में BJP के एजेंट है। आगामी विधानसभा चुनावों में भी BJP फायदे में रहेगी, लिख के रख लो।
एक टि्वटर अकाउंट से इस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया, अब हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि ब्राह्मण व क्षत्रियों की भावनाऐं आहत हुई हैं। इस सपा विधायक के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध व इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। @Amitanmol टि्वटर हैंडल से लिखा गया, एक तरफ़ समाजवादी पार्टी परशुराम की मूर्ति लगा रही है एक तरफ़ ऐसे बयान?
@suhrittiwari टि्वटर हैंडल से कमेंट आया, लो भाई मार्केट में ये चचा नए आये हैं। इन्होंने तो ब्राह्मण और छत्रिय दोनों को चोर बता दिया? लेकिन ये नहीं बताये दोनों इनका चुराए क्या हैं? एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि या लोग खुद अपने आप को हरा देंगे.. योगी को कुछ करने की जरूरत नहीं है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले पर बीजेपी नेता और अबरार अहमद के खिलाफ़ चुनाव लड़ चुके ओमप्रकाश पांडे बजरंगी ने इस मामले में तहरीर दी है।