Raja Sonam Viral Video: इंदौर के राजा हत्याकांड में सामने आई सच्चाई दिल दुखा रही है। हत्याकांड में पत्नी सोनम की संलिप्तता की बात ने दोनों परिवारों के साथ-साथ आम लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है। सभी के मन में केवल एक ही सवाल है कि जब किसी और से प्रेम था तो किसी और से शादी करने की क्या जरूरत थी।

शादी से खुश नहीं थी सोनम

पूरे मामले पर कई तरह के चर्चे हो रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच सोनम और राजा की शादी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो सिंदूरदान के वक्त का है। वीडियो देखने से स्पष्ट पता चल रहा है कि राजा शादी से कितना खुश था। हालांकि, सोनम के चेहरे पर शादी की रस्मों के दौरान भी मायूसी छाई हुई थी।

एक्स पर पोस्ट किए वीडियो पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा, “सोनम के हाव-भाव सब कुछ बता रहे हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “दुल्हन का चेहरा देखिए, वह बहुत तनाव में है। परिवार के लोग अपने बच्चों की राय नहीं मानते और अंततः अपराध हो जाता है।” तीसरे यूजर ने कहा, “उसके चेहरे के भाव ही सब कुछ कह देते हैं!! वह इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं है…।”

राजा नहीं राज की दीवानी थी सोनम! ऑफिस में काम करने वाले शख्स से अफेयर, साथ मिलकर हत्या करने का आरोप

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मुझे आश्चर्य है कि उस लड़के ने परिस्थिति को नहीं समझा, अगर आपकी होने वाली पत्नी आपकी शादी से इतनी दुखी है तो आपको तुरंत ही समझ जाना चाहिए, लड़की के माता-पिता भी उतने ही दोषी हैं, क्यों न आप अपनी बेटी से पूछें कि क्या वह शादी करने के लिए तैयार है, इस पूरी प्रक्रिया में कुछ हासिल नहीं हुआ। पति की मौत, पत्नी जेल चली गई। 2 परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया और अब जो हुआ उसे वापस लाने के लिए कुछ नहीं किया जा सकता।”

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। नवदंपति को आखिरी बार 23 मई को देखा गया था, इसके बाद 2 जून को राजा का शव मेघालय के चेरापूंजी के पास सोहरारिम में एक घाटी में मिला था। शव के पास से सोनम की टी-शर्ट और हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी मिला था।

‘कहानी रच रही मेघालय की पुलिस’, बेटी को कातिल मानने को तैयार नहीं सोनम के पिता, कहा – CBI जांच होनी चाहिए

अब पुलिस यह दावा कर रही है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही हत्या की मास्टरमांइड है। कथित तौर पर उन्होंने मध्य प्रदेश के तीन सुपारी किलर को पति की हत्या के लिए हायर किया था। ऐसा उसने अपने प्रेमी के लिए किया। कथित तौर पर सोनम का उसी के ऑफिस में काम करने वाले राज कुशवाहा नाम के लड़के से अफेयर चल रहा था। वो उससे घंटों बात करती थी।

सोनम के कॉल रिकॉर्ड से इस बात की पुष्टि हुई है। दोनों साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी। हत्या को अंजाम दिए जाने के बाद सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ भाग गई थी। वह भागते-भागते यूपी के गाजीपुर पहुंची, जहां से पुलिस ने उसे वहां से पकड़ लिया। वहीं, हत्या में शामिल अन्य सभी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।