केंद्र सरकार की राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना को लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने सब बेच दिया। राहुल गांधी के बयान पर जब स्मृति ईरानी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनको अर्थव्यवस्था की समझ नहीं है। उसके बाद उन्होंने कहा कि पढ़ते वो नहीं और सवाल आप मुझसे पूछ रहे।

दरअसल मंगलवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सड़क, रेलवे, बिजली, क्षेत्र, पैट्रोलियम पाइपलाइन, टेलीकॉम एयरपोर्ट पोर्ट स्टेडियम यह सब किसको दिए जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि इन सब को बनाने में 70 साल का वक्त लगा है, और अब इसे तीन-चार लोगों को तोहफे में बांट दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे छह लाख करोड़ जुटाने की बात कही है। जबकि पीएम ने बीते दिन 15 अगस्त को 100 लाख करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन की घोषणा की है। उन्होंने इसे घोटाला बताया। राहुल गांधी की अर्थव्यवस्था पर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री से पत्रकार ने पूछा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की जो गति है उसको लेकर राहुल गांधी की अपनी एक समझ है उस समझ के हिसाब से वह कहते हैं… पत्रकार के सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रश्न यह उठता है कि उनमें समझ है? इतना कहकर केंद्रीय मंत्री मुस्कुराने लगी। पत्रकार ने उनसे अगला सवाल पूछा कि जो सब बेचा जा रहा है वह अगर 70 सालों में नहीं बना था तो बिक कैसे रहा है?

इस सवाल के जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि साल 2006 में एयरपोर्ट के निजीकरण का काम कांग्रेस ने ही शुरू किया था। तब क्या राहुल गांधी जी की माता जी देश बेच रही थी? उन्होंने कहा कि वे वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर देखते नहीं। तथ्यों की जानकारी उनको नहीं है। उन्होंने कहा कि पढ़ते लिखते वो नहीं और प्रश्न आप मुझसे पूछ रहे हैं।

स्मृति ईरानी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जिनके पास कोई डिग्री नहीं है वह अर्थव्यवस्था समझा रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि जिन्हें अर्थशास्त्र का ‘अ’ भी नहीं पता वह अर्थशास्त्र का ज्ञान पिला रही हैं। @aminaziz टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि ईरानी कितना पढ़ी है पूछता है भारत? एक टि्वटर अकाउंट से हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा गया कि बोल कौन रहा है?

एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि और यह देखो सातवीं फेल को महारत हासिल है, जैसे अर्थव्यवस्था में। @Abhiyadav ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि सही बात अर्थशास्त्र की जानकारी उनके पास होगी जिनकी डिग्री देश को ही ना देखने को मिली हो। बता दें कि अपनी चुनावी हलफनामे में शैक्षणिक योग्यता को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हमेशा ही विपक्ष के निशाने पर रहती हैं।