देश में बढ़ती महंगाई के बीच विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। संसद से लेकर सड़क तक विपक्षी दलों का हंगामा जारी है। विपक्षियों का आरोप है कि सरकार महंगाई के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती। इसी बीच सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर जमकर हमला बोल रही हैं।
कांग्रेस सरकार पर यूं बरसी थीं स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने यूपीए सरकार में बढ़ती महंगाई के बीच कहा था कि ‘कहा जाता है, हमारे प्रधानमंत्री जी बड़े विनम्र हैं। लेकिन आज इस मंच से मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहती हूं, कब तक चुप बैठेंगे आप? जब महंगाई की मार से बच्चे की भूख चीख – चीख कर पुकारती है तो आपके कान क्यों बंद रहते हैं। जब कर्ज में डूब कर किसान आत्महत्या करते हैं तो आपके कान क्यों बंद रहते हैं?’ स्मृति ईरानी के पुराने वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के रिएक्शन देते हुए तंज कस रहे हैं।
वीडियो शेयर कर कांग्रेस नेता ने किया कटाक्ष
भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘ जवाब दीजिए प्रधानमंत्री जी… हमारी नहीं तो इनकी बात सुन लीजिए।’ कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इसका मतलब स्मृति ईरानी आपकी सरकार पर सही बोल रही थी। वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि ऐसे सवालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना ही चाहिए।
लोगों के रिएक्शन
मोहम्मद शोएब नाम के एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि यह उस समय की बात है, जब सिलेंडर खाली हुआ करता था। रणविजय सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से इस वीडियो पर लिखा गया – सवाल सही है इनका, आखिर क्यों? समाजवादी पार्टी का समर्थन करने वाले एक ट्विटर यूजर द्वारा इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया गया, ‘भूतपूर्व स्मृति ईरानी जी महंगाई और कर्ज में डूबे किसानों के मुद्दे पर चीखती हुई। काश आज ये सत्ता में होती तो सोचिए महंगाई कितनी कम होती?’
अभिषेक यादव नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया – अब के विपक्ष में ऐसी ताकत नहीं है, जो गरीबों की आवाज उठा सके। सारांश श्रीवास्तव नाम के टूटल यूजर कमेंट करते हैं कि स्मृति ईरानी की वर्तमान प्रधानमंत्री जी से एकदम सही सवाल कर रही हैं। अनिल पवार नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि सास भी कभी बहू थी। एके यादव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ कोई इन मंत्री का पता करो, इनका पता चल जाएगा तो देश में महंगाई एकदम ही कम हो जाएगी।’
