पत्रकार शोभा डे ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाया। इसपर लोगों ने उल्टा उनको ही लताड़ लगा दी। बुधवार (17 अगस्त) को शोभा डे ने लिखा कि आपको ऐसे कम जानकारी रखने वाले शख्स से प्यार करना चाहिए जो कि ‘बेंगलुरु के हर शहर में’ कहता है। भारत को ऐसे बुद्धिमान लोगों की जरूरत है। दरअसल यहां शोभा डे राहुल गांधी के कर्नाटक में दिए गए भाषण का जिक्र कर रही थीं। वहां राहुल गांधी ने भाषण देने के दौरान कुछ गलतियां कर दी थीं। राहुल गांधी वहां इंदिरा कैंटीन का उद्घाटन करने के लिए गए हुए थे। लेकिन भाषण के दौरान वे इंदिरा कैंटीन को अम्मा कैंटीन बोल गए थे। इसके अलावा उन्होंने इंदिरा कैंटीन की जगह कई बार इंदिरा कैंपेन बोला। साथ ही वह कर्नाटक के सभी शहरों की जगह बेंगलुरु के हर शहर में भी बोल गए थे। राहुल ने यह भाषण 16 अगस्त को दिया था। उस दिन राहुल गांधी का काफी मजाक बना था।
लेकिन राहुल का मजाक उड़ाने पर शोभा डे को लोगों ने घेर लिया। लोगों ने कहा कि राहुल की जुबान फिसल गई होगी और ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है। किसी ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो किसी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उदाहरण दिया। लोगों ने कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है। आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी एक गलती कर बैठे थे। बेंगलुरु में ही बोलते-बोलते अमित शाह की जुबान फिसली और वो बोल गए कि येदुरप्पा जी कहते हैं कि केंद्र की बीजेपी सरकार कर्नाटक के विकास के लिए तो पैसे भेजती ही नहीं। आपको बता दें कि बीएस येदुरप्पा बीजेपी के ही हैं।
अमित शाह की जुबान फिसलते देख मंच पर ही मौजूद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने उन्हें सही किया और उनकी गलती बताई। इस पर अमित शाह ने कहा- अरे माफ किजिएगा सिद्धरमैया जी की जगह येदुरप्पा जी का नाम ले लिया। अमित शाह आगे बोले- इक्सट्रीमली सॉरी मित्रों गलती हो गई।
शोभा डे ने यह ट्वीट किया था
You just have to love the dumbo for saying, ” In every city of Bangalore…” RG.
India needs your genius!— Shobhaa De (@DeShobhaa) August 17, 2017
इसपर ऐसे-ऐसे ट्वीट आए
That was hitting low even from your standards.
— AlsoHuman (@RameshMuppuru) August 17, 2017
Dumbo accusing dumbo..Too much fun…!!
— Swati Shukla (@shuklaswati_15) August 17, 2017
Shobha ji atleast Rahul is an educated man .like Modi he doesnt go on blabbering lies after lies.
— AWF (@bluemoon1808) August 17, 2017
It’s called the slip of the tongue. Happens to the best of us. I admire your forthrightness but calling him dumbo is in bad taste.
— riddhi singh (@riddhineeta) August 17, 2017
Shobha do you think you never had a slip of tongue. Nobody is perfect speaker including you. So dont judge a man by this. Modi bloomers ?
— AWF (@bluemoon1808) August 17, 2017
Hii
— Mr deep (@Mandeep42677295) August 17, 2017
70% of elected leaders are dumbo!!! RG is top of the chain 😛
— VenU C (@IamVenuC) August 17, 2017

