मध्य प्रदेश के भोपाल में हिंदी MBBS पाठ्यक्रम की पुस्तकों का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह ने किया।मेडिकल की पढाई के लिए MBBS की 3 किताबें हिंदी में लांच की गई। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग उपस्थिति थे, जहां देश के पहले MBBS पुस्तकों के हिंदी संस्करण का लोकार्पण किया गया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “जब चीन, रूस, जापान में बच्चे अपनी भाषा में पढ़ते हैं, तो MP में इंग्लिश भाषा क्यों ?”
क्या बोले शिवराज सिंह चौहान?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि उन बच्चों को अब सहूलियत होगी जिन्होंने हिंदी मीडियम से पढ़ाई की है, प्रतिभाशाली होने के बावजूद सिर्फ अंग्रेजी ना आने की वजह से वो कुंठित होते हैं। कुछ बच्चे तो पढ़ाई भी छोड़ देते थे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अंग्रेजी के गुलाम हम क्यों बनें? चीन में चीनी भाषा में पढ़ाई होती है, जापान में जापानी भाषा में पढ़ाई होती है, रूस में रसियन भाषा में होती है तो मध्य प्रदेश में अंग्रेजी क्यों ?
लोगों की प्रतिक्रियाएं
शिवराज सिंह चौहान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @BholaNath_BSF यूजर ने लिखा कि मामाजी आप चाहें तो जरूर अपनी योजना शुरू करवाए लेकिन एक बात तो याद रखें चीन, रुस और जापान देश है, जहां रहने वाला हर नागरिक और वहां की भाषा उस देश के नाम से ही जानी जाती है, आप मप्र की बात कर रहे हैं। हिंदी में एमबीबीएस के बाद इनका आगे उच्चतर शिक्षा का क्या होगा? बहुत अच्छा! @minhaz_sheikh यूजर ने लिखा कि इसकी शुरुआत भाजपा सांसद और विधायक के सभी बच्चों से की जानी चाहिए।
@SSAzad11 यूजर ने लिखा कि शिवराज सिंह चौहान अपने बेटे को अमेरिका भेजा पढ़ने के लिए, वहां कौन सी हिंदी में पढ़कर लॉ की डिग्री ली है? इस देश की जनता इतनी मूर्ख है कि इन नेताओं की बातों में आकर इन्हें वोट देती है और सभी नेता अपने बच्चों को विदेश में अंग्रेजी पढ़ने को भेजते है जबकि यहां जनता को हिंदी का पाठ पढ़ाते हैं। @SwitzIndLove यूजर ने लिखा कि मामाजी, MP का बच्चा सिर्फ़ हिंदी में पढ़ेगा तो बैंगलोर और चेन्नई में जाकर कैसे काम करेगा?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर एमबीबीएस प्रथम वर्ष की तीन पुस्तकों का विमोचन किया। विमोचन कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि आज का दिन भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण दिन है। इसे स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। यह क्षण जो है पूरे देश में शिक्षा क्षेत्र के पुनर्जागरण क्षण हैं, पुनर्निर्माण का क्षण है। अमित शाह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की।
