उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में भाषण में समाजवाद की बात करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की तारीफ की। शिवपाल यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से योगी आदित्यनाथ का यह वीडियो शेयर किया। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे।
शिवपाल ने शेयर किया यह वीडियो : अखिलेश यादव के चाचा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में योगी आदित्यनाथ शिवपाल यादव की तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शिवपाल ने लिखा, ‘महान चिंतक व स्वतंत्रता सेनानी डा० रामममनोहर लोहिया के परिप्रेक्ष्य में नेता सदन का वक्तव्य स्वागत योग्य है। निश्चय ही अभिभूत हूं।हैं लोहिया जी महान विभूति व वैश्विक चिंतक थे, उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। हम सभी उनकी विरासत के ऋणी हैं व इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
यूपी सीएम ने शिवपाल को लेकर कही यह बात : जब समाजवाद की बात होती है तब डॉ राम मनोहर लोहिया की चर्चा होती है, जयप्रकाश जी की चर्चा होती है, संघर्षशील नेताओं की चर्चा होती है। लेकिन समाजवादी पार्टी में डॉक्टर लोहिया पर लेखनी मैं कभी-कभी केवल शिवपाल जी की देखता हूं, उनका आर्टिकल कभी-कभी देखने को मिलता है।
शिवपाल की वीडियो पर लोगों ने यूं किया रिएक्ट : एसडी यादव नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि आखिर इतनी क्या मजबूरी है? शिवपाल बीजेपी से डर गए हैं, अखिलेश भैया ने अच्छा किया कि इनको कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी। राजनीति में कोई अपना नहीं होता, यह आज शिवपाल यादव ने बता दिया। निखिल यादव नाम के टि्वटर हैंडल से सवाल किया गया कि चाचा जी इस प्यार को क्या नाम दें?
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि एक दूसरे की पीठ थपथपा ने से बेहतर है कि आप भाजपाई बनकर बाबा के चरणों में नतमस्तक हो जाइए। नागेंद्र यादव ने लिखा, ‘अब आप की राजनीति खत्म होने वाली है।’ रविकांत यादव नाम के सोशल मीडिया यूजर कहते हैं कि चाचा जी कौन सा गेम चल रहा है। रमेश नाम की एक यूजर ने तंज कसते हुए कमेंट किया कि शिवपाल जी लालची और सत्ता के लोभी हो गए हैं।