मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) में समाजवादी पार्टी (SP) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) मैदान में उतारा है। मैनपुरी चुनाव के समय एक बार फिर से मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का कुनबा एक होता दिखाई दे रहा है। भतीजे अखिलेश यादव से नाराज चल रहे शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) इन दिनों परिवार के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस बीच शिवपाल ने अखिलेश यादव के साथ मुस्कुराते हुए एक तस्वीर साझा की तो लोगों ने कई तरह के कमेंट किए।

शिवपाल यादव ने साझा की तस्वीर

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव के साथ कई तस्वीरें साझा कर लिखा, ” अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए संकल्पित है जसवंतनगर… उम्मीद, ऊर्जा और उत्साह से सराबोर है जसवंत नगर।” बता दें कि इससे पहले भी शिवपाल ने अखिलेश के साथ कई तस्वीरें शेयर की थी। उन्होंने कल एक तस्वीर के साथ लिखा था कि हम सब में हैं नेताजी, लो सब हो गए एक।

लोगों के रिएक्शन

शिवपाल द्वारा साझा की गई तस्वीर पर कुछ लोग स्वागत करते हुए कह रहे हैं कि मुलायम सिंह यादव ऐसा देखकर खुश हो रहे होंगे तो वहीं कुछ लोगों ने तंज कसते हुए लिखा है कि चुनाव के बाद अखिलेश यादव फिर से आपको अलग कर देंगे। राजेश सिंह नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, “चाचा जी अखिलेश के साथ कुछ होने वाला नहीं है, चुनाव के बाद आपको कह देंगे कि पहचानते नहीं हैं।” रणविजय सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा – आप तो अच्छा भला अपनी पार्टी चलाइए, इनसे मतलब रखेंगे तो कुछ नहीं कर पाएंगे।

रघुराज सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि बहू के सम्मान में, चाचा शिवपाल यादव मैदान में। अगर आप समर्थन मांगेंगे तो डिंपल यादव जरूर चुनाव जीत जाएंगे नहीं तो हर बार की तरह समाजवादी पार्टी इस बार फिर से हार जाएगी। प्रेम सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, “अखिलेश यादव को सिर्फ चुनाव जीतने भर की देर है, वह चुनाव जीतने के बाद आपको फिर से भूल जाएंगे।” सूरज सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि चाचा भतीजे एक साथ आए हैं तो बदलाव जरूर होगा लेकिन आप लोग अब ठीक से रहिएगा।

डिंपल के समर्थन में शिवपाल यादव ने की रैली

शिवपाल यादव ने अपने भतीजे अखिलेश के साथ डिंपल यादव के समर्थन में रैली की। उन्होंने चुनावी कार्यक्रम के दौरान कहा कि अखिलेश पर उनको पूरा विश्वास है, जैसा विश्वास उनके पिता मुलायम सिंह यादव करते थे। शिवपाल यादव ने भावुक होते हुए कहा कि मैं जनता के सामने कहना चाहता हूं, मैंने नेताजी के साथ काफी समय बिताया है और उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैं अखिलेश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जैसे नेता जी को कभी निराश नहीं किया, वैसे आपको भी निराश नहीं करूंगा।