उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों में घंटों बिजली की कटौती से लोग परेशान है। एक तरफ जहां गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है तो दूसरी तरफ बिजली की कटौती से लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं। विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है तो वहीं योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि अब पहले की अपेक्षा अधिक बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

शिवपाल यादव ने ट्विटर पर बिजली कटौती का मुद्दा उठाते हुए लिखा कि “बिजली बचत…! मतलब 12 से 18 घंटों की अघोषित बिजली कटौती! इसके बाद अगर गलती से बिजली आ जाए तो जनता अपने घर के सारे आवश्यक विद्युत उपकरण बंद करके बिजली बचत की संकल्पना को साकार करे और आपके अधिकारी व कर्मचारी विद्युत निर्माण व वितरण के दायित्व को छोड़ कर विद्युत क्षति के नाम पर गरीब जनता के यहां छापे मारेंगे और कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार में लिप्त रहेंगे। यकीनन जनता के साथ अच्छा मजाक है।”

शिवपाल यादव के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अशोक सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शिवपाल जी! यूपी में बिजली आपूर्ति के बारे में आप सवाल खड़ा कर रहे हैं। सपा के शासन में प्रदेश में बिजली की आपूर्ति से जनता परिचित है। रात-रात भर लोग बिजली के अभाव में गर्मी से बिलबिलाते रहते थे। आप इससे अनजान बन गये हैं?’ पिंटू यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप तो भाजपा में जाने वाले थे? आप कैसे सरकार की बुराई कर रहे हैं? यदि आप सरकार की बुराई करेंगे तो भाजपा वाले आपको अपनी पार्टी में नहीं लेंगे, ध्यान रखिए।’

ब्रजेश यादव ने लिखा कि ‘अरे चाचा जी. आप तो सरकार की तारीफ करते-करते नहीं थकते थे, यह अचानक आपके सुर सरकार के खिलाफ कैसे हो गए? आपसे उम्मीद है कि आप सरकार की गलत नीतियों का विरोध अवश्य करेंगे।’ गणेश मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सरकार में शामिल हो जाओ चाचा, शायद बिजली सही से आने लगे, जनता के हित के लिए सब जायज है।’

अमित यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरे चाचा जी, पहले बिजली तो आए, फिर हम बचत करेंगे। खांसी कल आने वाली है और मुंह हम आज से ही खोले रहे हैं।’ मयंक यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बाबाजी, शिमला बनाने को बोले थे, चेन्नई बना दिए हैं एकदम। गर्मी निकालने की बात हुई थी ना कि पसीना।’

मोहम्मद जुल्फीकार ने लिखा कि ‘कम से कम इतनी बिजली तो दे दो कि जनता हिंदू-मुसलमान वाली डिबेट तो देख सके।’ शिवबचन यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पहले भाजपा वालें अपनों घरों की ऐसी बंद करें।’ आशीष तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पहले मंहगाई से जनता त्रस्त है, अब बिजली ना आने से और त्रस्त हो चुकी है। आखिर कब तक जनता की धैर्य की परीक्षा लेगी सरकार?’