Operation Sindoor: रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की कि भारतीय सशस्त्र बलों ने 6-7 मई की दरमियानी रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकवादी ठिकानों पर सटीक सैन्य हमले किए। तीनों सेना की कॉर्डिनेटेड ऑपरेशन ने नौ स्थानों को निशाना बनाया।
पीओके में पांच जगहों पर दागे गए मिसाइल
ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में चार (बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट सहित) और पीओके में पांच जगहों पर मिसाइल दागे गए। हमलों का उद्देश्य भारत में आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के नेताओं को खत्म करना था, जिसमें घातक पहलगाम हमला भी शामिल है।
यह भी पढ़ें – क्या कहा था… मोदी को बता देना, लो बता दिया मोदी ने; ऑपरेशन सिंदूर पर आम जनता ने कैसे किया रिएक्ट
अब सोशल मीडिया पर ऑपरेशन से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन में एक वीडियो बहावलपुर में हुए हमले का है। दरअसल, यहां स्थित ‘मार्कज सुभहान अल्लाह’ को निशाना बनाया गया और मिसाइल दाग कर ध्वस्त कर दिया गया। इस संचरतना को आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हेड क्वार्टर माना जाता है।
जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों और ऑपरेशन का मुख्यालय माने जाने वाले इस ढांचे को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में तबाह कर दिया। अब इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में ढांचा पहले कैसा दिखता था और अब कैसा दिख रहा यह दिखाया गया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर है, जिसे भारत में हुए कई हमले का मास्टर माइंड माना जाता है। वह यहीं पर छिपकर कर आंतक की फैक्ट्री चलाता है। यहां बैठकर भारत में आतंकी हमले की प्लानिंग करता है। यही वजह है कि वो इंडिया के टारगेट पर है।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की ताकत तो मैं लाहौर जाकर देख आया हूं… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद PM मोदी का यह पुराना वीडियो हो रहा वायरल
गौरतलब है कि हमले के मुख्य लक्ष्यों में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और लाहौर से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल था, जिसे लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का घर माना जाता है, जो 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है।
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में एक उबाल था। आम नागरिक सरकार की ओर कार्रवाई की उम्मीद से देख रहे थे। ऐसे में सरकार ने सही समय पर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की। सरकार ने कहा कि लक्ष्यों का चयन करने और ऑपरेशन को अंजाम देने में संयम बरता गया।