Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला से बाइक सवार चैन छीनते दिखाई दे रहे हैं। महिला SDM की पत्नी है, लूट के दौरान वह जमीन पर गिर गईं। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, अब पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तंज कस रहे हैं।
वायरल हो रहा है वीडियो
जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद के एसडीएम संजय सिंह की पत्नी वसुंधरा में दो बेटों के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि वह सुबह 11.28 बजे दूध लेने गई थीं। जब वह लौट रही थी तो उनके साथ यह घटना हुई। चैन छीनने के दौरान गले में खरोंच आई है और घुटने में भी चोट लगी है। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि बदमाशों ने तीन सेकेंड में घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे कसा तंज
@DhangarPramod यूजर ने लिखा कि चोर गुण्डे तो यूपी छोडकर भाग गये थे, फिर कहां से आ गये? @Pankaj43157248 यूजर ने लिखा कि उत्तम प्रदेश मे ये क्या हो रहा है? @sanjayjourno यूजर ने लिखा कि ग़ाज़ियाबाद में इन दिनों अपराध की बयार सी चल पड़ी है। @govindprataps12 यूजर ने लिखा कि यूपी में कानून व्यवस्था इतनी दुरुस्त है कि लुटेरे-बदमाश SDM की पत्नी के साथ तक लूटपाट कर रहे हैं।
@SidraIND यह किसने कहा था 16 साल की लड़की गहनों से लदी हुई रात के 12:00 बजे यूपी की सड़कों पर निकलती है तो उसे कुछ नुकसान नहीं होता यहां एडमिनिस्ट्रेशन ही सुरक्षित नहीं है। @ajayachvan यूजर ने लिखा कि रात के 12 बजे गहने पहन सुरक्षा की गारंटी है। दिन के 12 बजे की कोई गारंटी नहीं हैं। @ShadabK16335683 यूजर ने लिखा कि ये वही प्रदेश है क्या जहां औरतें रात को 12 बजे भी गहने पहन कर घूम सकती हैं?
बता दें कि गाजियाबाद में पिछले कुछ वक्त से इस तरह की घटनाओं की संख्या बढोत्तरी देखने को मिली है। कुछ दिन पहले ही बदमाशों ने इंदिरापुरम में एक एनआरआइ महिला से पांच लाख रुपये की कीमत के गहने लूट लिए थे। इसके साथ ही गाड़ी, फोन चोरी जैसी तमाम घटनाएं गजियाबाद में घटित हो रहीं हैं।