दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच स्कूलों को लेकर एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। इस बीच भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे दावे को देखने के लिए कौटिल्य स्कूल पहुंचे थे। जहां हम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज भी पहुंच गए। इस बीच दोनों नेता एक-दूसरे से उलझ गए।

गौरव भाटिया ने सौरभ भारद्वाज पर साधा निशाना

सौरभ भारद्वाज से उलझते गौरव भाटिया ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘ जैसा वादा किया था, 11 बजे आप के प्रवक्ता से 500 ने स्कूल की सूची लेने कौर के लिए विद्यालय, बार – बार सूची मांगने पर भी प्रवक्ता ने सूची नहीं दी और पुराने बने स्कूल को अपना बताया फिर झूठ पकड़ा गया। कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल का शिक्षा मॉडल खुद ही देख लीजिए।

बीजेपी प्रवक्ता बोले – वादा नहीं किया है पूरा

गौरव भाटिया ने कहा कि भाग केजरीवाल भाग, यह दूसरा स्कूल था जहां आप के प्रवक्ता लेकर गए। वादा 500 स्कूल बनाने का था, पहला पुराना स्कूल आप सरकार द्वारा नहीं बनवाया गया है। दूसरा स्कूल आप प्रवक्ता खुद मान रहे हैं कि अभी बन रहा है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा कि वह 500 ने स्कूलों की लिस्ट सार्वजनिक कर दें। दुनिया देख लेगी की क्या हालत है, आप सूची देने से क्यों भाग रहे हैं। मैनिफेस्टो में वादा किया था आपने।

सौरभ भारद्वाज ने गौरव भाटिया पर बोला हमला

सौरभ भरद्वाज ने गौरव भाटिया पर आरोप लगाया कि वह दो स्कूल देखकर ही भाग गए। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर गौरव भाटिया पर हमला बोलते हुए लिखा कि कल भाजपा प्रवक्ता ने खुद चैलेंज दिया था कि आज एक – एक स्कूल में चलेंगे, स्कूल क्लासरूम और टॉयलेट देखेंगे। स्कूल भी नहीं देखे और भाग गए। पहले शहजाद भागे और अब ये भागे।

संजय सिंह ने बीजेपी प्रवक्ता पर कसा तंज

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने बीजेपी प्रवक्ता पर तंज कसते हुए लिखा कि बेचारा गौरव भाटिया, कल बोला था कि कमरा भी देखूंगा और टॉयलेट भी देखूंगा। आज स्कूल के अंदर भी नहीं गए, ‘भारतीय झूठा पार्टी’ की बुनियाद सिर्फ झूठ पर टिकी है। इसके साथ ही उन्होंने देखा कि भाजपा वाले दिल्ली के बच्चों से नफरत करते हैं, दिल्ली के शानदार स्कूलों की बुराई करते हैं। जब देखने के लिए सौरभ भारद्वाज ने बुलाया तो गौरव भाटिया भाग गए।

गौरव भाटिया ने सौरभ भारद्वाज को दी थी चुनौती

एक समाचार चैनल पर हो रही बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सौरव को चुनौती दी थी कि वह 11 बजे जहां सौरव कहेंगे वहां पहुंचेंगे, और 500 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद पूरी रिपोर्ट देंगे, सौरभ भरद्वाज ने उनकी चुनौती स्वीकार कर ली थी।