छठ पूजा के बीच दिल्ली की राजनीति में हलचल देखने को मिल रही है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कूड़े के पहाड़ को लेकर भाजपा पर कई बड़े आरोप लगाए। पलटवार करते हुए भाजपा आने यमुना के गंदे पानी को लेकर आप पर हमला बोला। अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि एक दिन संबित पात्रा भी आप की तारीफ करेगा।
क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक दिन संबित पात्रा भी कहेगा कि बीजेपी बहुत गन्दी पार्टी है और आप बहुत अच्छी पार्टी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जादूगर हूं मैं जादूगर। मैं दिल जीतना जानता हूं। लोगों के काम करेंगे और सुख-दुःख में काम आएंगे। हम काले झंडे लेकर खड़े नहीं होंगे। हम पुण्य कमाते हैं और लोगों का दिल जीतते हैं। सात साल पहले जब हमने पहला चुनाव लड़ा था, तब से लेकर आज तक हमने धीरे-धीरे सबका दिल जीत लिया। बीजेपी की हालत खराब हो गई और कांग्रेस तो जीरो हो गई।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Omnaray60134143 यूजर ने लिखा कि कोई दूसरा आपको जादूगर कहता तो एक मुख्यमंत्री के लिए यह अपशब्द हो जाता। परन्तु सत्ता की भूख क्या- क्या नहीं करवाती। देश का एक प्रधानंमत्री चाय बेचा और मुख्यमंत्री अपनी जनता के बीच जादू दिखा रहे हैं। बहुत खूब! देश प्रगति पर है। @KAILASHBOSSDO यूजर ने लिखा कि जादूगर केवल नजर का भ्रम पैदा करता है लेकिन सच में कुछ नहीं होता। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे तो जादूगर तो मोदी जी हुए और जब भाजपा में आ ही जाओगे तब पात्रा जी को तारीफ तो करनी ही पड़ेगी।
@shiptrained यूजर ने लिखा कि जादूगर भ्रमित करके लोगों को खुश करता है, जो भी जादूगर दिखाता है उसमें सच्चाई नहीं होती। केजरीवाल भी वही करते हैं, भ्रमित करता है और जो भी करते हैं या दिखाते हैं, वह सच नहीं होता। @bhrata16 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस को जब कोई मिटाने की बात करता है तो कांग्रेस और उभर कर आती है।
बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंचे थे, जहां से उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले पिछले 15 साल से दिल्ली MCD में बीजेपी बैठी है और पूरी दिल्ली में हर जगह कूड़ा फैला रखा है। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वालों को अपना काम दिखाने में शर्म आती है। बीजेपी वालों ने 15 सालों में दिल्ली में एक काम नहीं किया है।