कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और संबित पात्रा के बीच एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट के दौरान तीखी बहस हो गई। कांग्रेस प्रवक्ता ने इतिहास को लेकर बीजेपी पर तंज कसा तो संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को भी इतिहास की थोड़ी जानकारी दे दीजिए। इस पर सुप्रिया श्रीनेत ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम लेते हुए पलटवार किया।

न्यूज़ 18 इंडिया चैनल के शो ‘आर – पार’ में हुई डिबेट के दौरान एंकर के एक सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, इतिहास के पन्ने पलट कर देख लीजिए तानाशाह सबसे बड़ा डरपोक होता है। दूसरी तरफ संबित पात्रा ने कहा कि क्या इंदिरा गांधी जी डरपोक थीं, मुझे पता नहीं था। कांग्रेस प्रवक्ता ने उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि आप थोड़ा सा इतिहास पढ़ेंगे तो आपको पता चल जाएगा… वैसे भी आपका इतिहास कमजोर है।

संबित पात्रा ने कहा, आप ही इतिहास बताइए क्योंकि आप उसमें बहुत मजबूत हैं। संबित की बात पर सुप्रिया ने कहा कि मैं इतिहास की विद्यार्थी रही हूं इसलिए आपको थोड़ी सी सलाह दे सकती हूं। पात्रा ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा, इतिहास की थोड़ी सी जानकारी उनको भी दे दीजिए। सुप्रिया श्रीनेत ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, यूपी में अगर बेरोजगार सड़क पर प्रदर्शन करते हैं तो सीएम ट्वीट करते हैं कि संपत्ति जब्त कर ली जायेगी।

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हार्वर्ड जाकर वहां देश को बदनाम किया। उन्होंने वहां कहा था कि लखीमपुर खीरी जैसी घटनाएं तो होती रहती हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के हार्वर्ड कैनेडी स्कूल में आयोजित एक चर्चा के दौरान सीतारमण से लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को निंदनीय कहा था। साथ ही यह भी कहा था कि इसी तरह की घटनाएं दुनिया में कई जगहों पर होती रही है।

इस डिबेट पर कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। आकाश गौनियाल (@AAkash380) ने ट्विटर पर लिखा कि, अब समझ में आया कांग्रेस को हर बार इलेक्शन में क्यों हार मिलती है। झूठ बोलकर ज्यादा दूर तक नहीं जाया जा सकता है।