कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से सोमवार यानी 12 सितंबर को खाकी निक्कर में आग लगी वाली एक तस्वीर ट्वीट की गई। इस ट्वीट के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा कांग्रेस पर भड़क गए। उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि इनका खुद का निक्कर मिल नहीं रहा है और दूसरों के निक्कर में आग लगा रहे हैं।

संबित पात्रा ने कही ऐसी बात

समाचार चैनल ‘आज तक’ के कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में चल रही चर्चा के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर भड़कते हुए कहा, ‘कांग्रेस के प्रवक्ता कह रहे हैं कि हम बौखलाए हुए हैं, यह 2013 से बोल रहे हैं कि राहुल गांधी को देखकर नरेंद्र मोदी डर गए हैं। ये भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी से बौखला गई है।’ आगे संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वो तो रोज प्रधानमंत्री बनते हैं।

बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर बोला हमला

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके पार्टी का तो अध्यक्ष भी नहीं बन पा रहा है, हमारे अंदर बौखलाहट क्यों होगी? ऐसी परिस्थिति विश्व की किसी भी पार्टी की नहीं होगी, जिसका कोई अध्यक्ष नहीं बन रहा हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘दूसरों का निक्कर बाद में जलाइएगा, अपना निक्कर (अध्यक्ष) ढूंढकर तो लाइए। खुद का निक्कर मिल नहीं रहा है, जाकर दूसरों के निक्कर में आग लगा रहे हैं।’

संबित पात्रा ने शेयर किया वीडियो

टीवी डिबेट का यह वीडियो संबित पात्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। जिसके बाद यूजर्स कई तरह के रिएक्शन देने लगे। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तारीफ की तो वहीं कुछ लोगों ने जमकर हमला बोला। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया कि कांग्रेस ने बीजेपी को तो कुछ कहा नहीं है फिर बीजेपी के लोग उसका जवाब क्यों दे रहे हैं।

यूजर्स के रिएक्शन

मनीष पाठक नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘संबित पात्रा ने तो आग ही लगा दी, बहुत खूब। इसे देखकर मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं।’ रॉबिन त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने पूछा कि बीजेपी वालों को इतनी बौखलाहट क्यों हो रही है, अरे भाई तुम लोग तो कहते हो कि आरएसएस वालों से तुम्हारा कोई संबंध नहीं है। नितिन नाम के एक यूजर ने लिखा – कांग्रेस को सबसे पहले तो जमानत से बाहर आने की कोशिश करनी चाहिए, इनके सभी बड़े नेताओं पर तो केस चल रहा है।