संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। इस सत्र के पहले दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा। इसी मुद्दे पर चल रही डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता से कहा कि हम तो चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने। इसी पर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने पलटवार करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी की कोई औकात नहीं है तो आप लोग क्यों राहुल गांधी का नाम लेते रहते हैं।
दरअसल यह बहस न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यक्रम आर – पार में हो रही थी। इसी दौरान एंकर अमीश देवगन के एक सवाल का जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा कि आप संसद पर चर्चा तो करिए। उनके इतना बोलने पर ही कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने चिल्लाते हुए कहा कि, ‘ राहुल गांधी की कोई औकात नहीं है तो काहे राहुल का नाम लेते हैं।’
रागिनी नायक कि इस बात पर संबित पात्रा ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि राहुल गांधी बहुत महान है, हम तो चाहते हैं कि वह प्रेसिडेंट बन जाए। मैं तो कह रहा हूं कि राहुल गांधी को प्रेसिडेंट बना दीजिए। मैं राहुल गांधी जी को कोई गाली नहीं दे रहा हूं। राहुल गांधी जी बहुत बड़े नेता है । अगर आपको लगता है कि उनकी स्नूपिंग हुई है तो आप फॉरेंसिक टेस्ट के लिए तुरंत उनका फोन दीजिए।’
संबित पात्रा की इन बातों पर रागिनी नायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अरे पहले यह बताइए कि पीएम मोदी विपक्ष से बात करेंगे कि नहीं करेंगे। स्नूपिंग के मुद्दे पर रागिनी नायक ने संबित पात्रा को जवाब देते हुए कहा कि, ‘ आपको क्यों फोन दे दे? आप स्नूपिंग कराएं। कितनी हास्यास्पद बात करते हैं आप।’ उनकी बात इस बात पर संबित पात्रा ने कहा कि तो फिर बीजेपी पर आरोप भी मत लगाइए।
संबित पात्रा(बीजेपी) और रागिनी नायक(काँग्रेस) के बीच ज़ोरदार टक्कर #आर_पार #ParliamentMonsoonSession #SnoopGate #Snooping @AMISHDEVGAN @sambitswaraj @NayakRagini pic.twitter.com/aPiGLBuSWw
— News18 India (@News18India) July 19, 2021
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आप फॉरेंसिक जांच भी नहीं कराएंगे खाली बैठकर चिलायेंगे। अब आप लोगों को कोई जवाब नहीं दिया जाएगा क्योंकि आप कोई जांच कराने के लिए तैयार नहीं है। घर पर ही राहुल गांधी का फोन रखा होगा। उसकी जांच करा लीजिए दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
