कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गैर मौजूदगी में कपिल सिब्बल ने सोमवार को अपने घर पर विपक्षी नेताओं को डिनर पर बुलाया था। इस डिनर पार्टी में 15 विपक्षी दलों के करीब 45 नेता शामिल थे। जिसमें शरद पवार, लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव सहित कई और नेता शामिल थे। इस मुद्दे पर एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट हो रही थी। इसी डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हमसे ज्यादा मोदी जी हमारे पुरखों को याद करते हैं। संबित पात्रा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि इनके पास चुनाव लड़ने की कोई स्ट्रेटजी नहीं है।
आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल पूछा कि एक तरफ राहुल गांधी कश्मीर पहुंचे हुए हैं, दूसरी तरफ उनकी विरासत को ही खतरे में डालते हुए कपिल सिब्बल के घर पार्टी हो रही है? राहुल गांधी मोदी सरकार को वहां जाकर जो घेर हैं उसमें कितना दम है?
इस पर जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि विरासत है तो क्लेम भी करेंगे, जिनकी नहीं है वह नहीं क्लेम करते। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी ही विरासत को लेकर सुबह से शाम तक बोलते रहते हैं। हमारे पुरखों को हमसे ज्यादा तो मोदी जी याद करते हैं।
उनकी इस बात पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पार्टी है नहीं, लेकिन पार्टी हो रही है। पार्टी के जो मुखिया है उनको बुलाया ही नहीं गया है और वहां पार्टी हो रही है। संबित पात्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि कभी पवार जी के घर ब्रेकफास्ट होता है कभी राहुल गांधी के घर पर, इतना ब्रेकफास्ट करेंगे तो चुनाव कब लड़ेंगे।
विरासत है तो क्लेम भी करेंगे, हमारे पुरखों को हमसे ज़्यादा तो मोदी जी याद करते है: कांग्रेस प्रवक्ता @PawanKhera
ये लोग (कांग्रेस) बस ब्रेकफास्ट, लंच करने में व्यस्त है, चुनाव लड़ने की कोई स्ट्रेटेजी नहीं बना रहा: बीजेपी प्रवक्ता, @sambitswaraj #हल्ला_बोल | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/ziINFldE8N
— AajTak (@aajtak) August 10, 2021
संबित पात्रा ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा कि ये लोग बस ब्रेकफास्ट, लंच करने में व्यस्त है, चुनाव लड़ने की कोई स्ट्रैटेजी नहीं बना रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जड़ अवस्था में पहुंच गई है, उसको चेतन अवस्था में आना पड़ेगा। इस पर पवन खेड़ा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, ‘ अंजना जी जरा इनसे कहिए कि यह वरुण गांधी को अभी फोन लगाएं। और उन से पूछिए कि वरुण गांधी जी फिरोज खान से रिलेटेड है। वरुण गांधी अपने आप को कश्मीरी पंडित मानते हैं या नहीं?’