संसद के मौजूदा मानसून सत्र में पेगासस जासूसी विवाद और किसानों के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने में लगी हुई है। संसद में हंगामे के चलते कार्रवाई ठीक से नहीं चल पा रही है। ऐसे में राहुल गांधी ने विपक्ष के नेताओं को मंगलवार को नाश्ते पर बुलाया है। राहुल गांधी ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। इसी मुद्दे पर एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट चल रही थी। संबित पात्रा ने सपा प्रवक्ता पर तंज कसते हुए कहा कि इनको टोटी पकड़ा दो। इस पर सपा प्रवक्ता भड़क गए। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि आप कफन चोरी कर लो।
दरअसल यह डिबेट न्यूज़ चैनल आज तक के हल्ला बोल कार्यक्रम में हो रही थी। डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने कहा कि संसद में चर्चा नहीं होने देते और नाश्ता करने चले हैं। आगे एंकर अंजना ओम कश्यप ने सपा प्रवक्ता से सवाल पूछा कि विपक्षी एकजुटता का क्या मतलब अनुराग जी? अखिलेश यादव कह रहे हैं कि कांग्रेस बीएसपी तय करें कि मुझसे लड़ना है या बीजेपी से लड़ना है?
इस डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत हाथ में एक तख्ती लिए नजर आई जिसमें लिखा था जासूसी क्यों की? जिसके बाद सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि संबित जी इतना मुस्कुरा रहे हैं क्योंकि इनको बाद में रोना ही है। जिसपर संबित पात्रा ने उन्हें टोकते हुए कुछ कहा। उनकी बात पर अनुराग भदौरिया ने कहा कि आप बोलते हैं तो मैं नहीं बोलता तो आप भी मेरे बीच में मत बोलिए।
संबित पात्रा ने अनुराग भदौरिया पर निशाना साधते हुए कहा कि आप भी टोटी पकड़ लीजिए आप खाली क्यों बैठे हुए हैं? संबित पात्रा की इस बात पर सपा प्रवक्ता भड़क गए और उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि आप भी कफन चोरी कर लो। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि, ‘ उन्होंने अपना कार्ड पकड़ लिया है, आप भी अपने हाथ में टोटी पकड़ लीजिए।’ इस पर अनुराग भदौरिया ने चीखते हुए कहा कि, ‘ अरे कफन चोर चुप हो जाओ लोगों की मौत को छुपाने के लिए कफन चोरी करते हो।’ दोनों की बहस के बीच अंजना ओम कश्यप ने कहा कि आप दोनों कृपया बारी-बारी से बोले।
जब @sambitswaraj ने कहा, आप भी ‘टोंटी पकड़ लो’ तो सपा के @anuragspparty ने दिया जवाब कि ‘आप कफन चोरी कर लो’#हल्ला_बोल @anjanaomkashyap pic.twitter.com/7DJtn1UfqY
— AajTak (@aajtak) August 2, 2021
संबित पात्रा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आप भी अपने हाथ में टोटी पकड़ लीजिए कैमरामैन होगा उससे ले लीजिए। आज तक न्यूज़ चैनल के डिबेट के इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो पर कमेंट किया गया कि यह मीडिया क्या बकवास दिखा रहा? असल मुद्दों पर चर्चा न कर टोटी चोर कफन चोर जैसे बेतुका मुद्दे पर डिबेट कर रहा है। वहीं एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि संभलकर भदौरिया जी इतना उत्तेजित न हुआ करें कहीं फेफड़ा शरीर से बाहर न निकल जाए।