भारत ने 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मुद्दे पर हुई एक टीवी डिबेट में भाजपा प्रवक्ता ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को घेरा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी क्रिमिनल पार्टी है।
न्यूज़ 18 इंडिया के शो ‘आर-पार’ में संबित पात्रा ने कहा, ‘मैंने आज सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया से पूछा कि क्या आपकी पार्टी के किसी भी नेता ने वैक्सीन लगवाया है। इस पर प्रवक्ता ने कहा, हमारे किसी नेता ने भी वैक्सीन नहीं लगवाई है। यहां तक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी टीका नहीं लगवाया है। इनका कहना है कि हम तभी वैक्सीन लगवाएंगे जब पूरा हिंदुस्तान टीकाकरण करवा लेगा।’
पात्रा ने कहा, यह अपने आप में बहुत गैर जिम्मेदाराना बयान है। डिबेट में मौजूद अनुराग भदौरिया ने कहा, क्या आपने उन परिवारों के लिए बात की जिन्होंने इस महामारी में अपने लोगों को खो दिया? लाखों परिवार यहां अनाथ हो गए हैं।’ उनकी बात पर संबित पात्रा ने कहा कि इस तरह से डिबेट नहीं हो सकती है।
संबित पात्रा ने कहा, जितनी स्पीड से अनुराग भदौरिया बोल रहे हैं उतनी ही स्पीड से हिंदुस्तान में लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। संबित ने कहा, यह एक जिम्मेदार पार्टी होते हुए यूपी में चुनाव लड़ने जा रहे हैं और भारत के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई वैक्सीन को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इस तरह के व्यवहार को क्रिमिनल कहा जाता है।
पात्रा ने कहा, अनुराग भदौरिया कह रहे थे कि यह वैक्सीन बीजेपी ने खेत बेचकर नहीं लगवाई है। मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि जब अखिलेश यादव कहते हैं कि मैंने पुल बना दिया तो वह पुल उन्होंने खेत बेचकर ही बनाया था क्या?
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जब 100 साल की सबसे बड़ी महामारी आई तो भारत पर सवाल उठाए जा रहे थे। यह भी कहा जा रहा था कि क्या भारत इतने लोगों को टीका लगा पाएगा। लेकिन आज ये 100 करोड़ के डोज हर सवाल के जवाब दे रहे हैं।