अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा कब्जा कर लिए जाने के बाद भारत सरकार वहां से अपने नागरिकों को निकालने में लगी हुई है। इन्हीं मुद्दों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राजनीतिक दलों के नेताओं को उस देश के ताजा हालात के बारे में जानकारी दी। विदेश मंत्री के साथ हुई इस बैठक में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता निरंजन चौधरी, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया। इसी विषय पर ही एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट हो रही थी।

डिबेट के दौरान ही भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता से कहा कि सर्वदलीय बैठक में आप और सुप्रिया श्रीनेत क्यों नहीं चले गए? आप दोनों बहुत गाली – गलौज करते हो। दरअसल यह डिबेट न्यूज़ 18 इंडिया के शो ‘आर – पार’ में हो रही थी। जिसमें एक सवाल का जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता से कहा कि, ‘मल्लिकार्जुन खड़गे क्यों भेजा… आप ही चले जाते… अगर वो अज्ञानी थे.. आप और सुप्रिया श्रीनेत चले जाते। सबसे ज्यादा गाली गलौज आप दोनों ही करते वहां जाकर।’

उनकी इस बात पर कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि वहां से नागरिकों को लेकर आना आपका दायित्व है। इस दौरान वह बीजेपी प्रवक्ता पर चीख़ते नजर आए। संबित पात्रा ने उनकी बात के बीच में ही बोला कि भेज दीजिए वहां राहुल गांधी को युद्ध करने के लिए… कमाल की बात है.. तीन में न तेरह में.. इतनी जोर – जोर चिल्लाते हैं ये..।

संबित पात्रा और अभय दुबे के बीच हो रही जोरदार बहस को रोकते हुए एंकर अमीश देवगन ने कहा कि यह गंभीर विषय है इस पर इस तरह की हल्की बात नहीं होनी चाहिए। न्यूज़ 18 इंडिया की डिबेट पर कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि जीतेंगे तो संबित पात्रा जी ही। वहीं एक दूसरे टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया है कि संबित पात्रा सब जगह राहुल गांधी को भेजेंगे तो प्रधानमंत्री को क्या फोटो खिंचवाने के लिए रखे हैं क्या?

बता दें कि अफगानिस्तान के मुद्दे गुरुवार को सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद की तरफ से कहा गया है कि हम अपने लोगों को निकालने में जुटे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि दोहा में जो तालिबान ने वादे किए थे, वह उस पर खरा नहीं उतरा है। वहीं इस बैठक में विपक्ष ने तालिबान के आने के बाद सीमा पार से आतंकवाद बढ़ने को लेकर भी आशंका जाहिर की है।