कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ ‘हल्ला बोल रैली’ की। इस दौरान महंगाई पर बात करते हुए अचानक से उनकी जुबान फिसल गई और आटे का भाव 40 रुपए लीटर बता दिया। हालांकि उन्होंने तुरंत इसे सही भी किया। इसको लेकर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने चुटकी ली तो कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने पलटवार किया।

संबित पात्रा ने यूं ली चुटकी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के भाषण को लेकर उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल का भाषण अपरिपक्व था, वह मुद्रास्फीति के विषय पर बोल रहे थे और उन्होंने आटे को लीटर में बता दिया। राहुल पर कटाक्ष कर संबित पात्रा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि आलू जमीन के ऊपर उगते हैं या नीचे, उन्हें नहीं पता कि या आटा ठोस है या तरल लेकिन वह हर विषय पर बोलते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने किया पलटवार

संबित पात्रा के बयान पर रागिनी नायक ने पलटवार कर कहा कि नहीं नहीं, जानती तो सिर्फ मोदी जी हैं कि… नाली की गैस से पकोड़े कैसे तले जाते हैं, बादल कैसे राडार से बचाते हैं, भजन करके कैसे कुपोषण मिटाते हैं। ‘Entire Political Science’ में डिग्री कैसे पाते हैं? अपने ही नाम का 10 लाख का सूट पहनकर फकीर कैसे कहलाते हैं? रागिनी नायक द्वारा किए गए कमेंट पर आम सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने रागिनी नायक की बातों का समर्थन किया है तो वहीं कुछ यूजर्स चुटकी लेते हुए कमेंट करने लगे।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

योगेश नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि रागिनी जी आपके इन सभी सवालों के जवाब राहुल जी खुद दे सकते हैं, एक बार जरा उनसे ही पूछ कर देख लीजिए। नितेश वर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा – ऐसे भी क्या चिढ़ाना मैडम जी, वैसे 1 लीटर आटा गूंथने में कितना मीटर पानी लगता है। सुरेंद्र नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, ‘एक शब्द ने सारे अंधभक्तों को काम लगा लगा दिया, देश का मीडिया दूरी बनाता रहा लेकिन अंध भक्तों ने पूरा सार्वजनिक कर दिया। इसे कहते हैं राजनीति।’

पंकज मिश्रा नाम के एक यूजर ने संबित पात्रा के बयान पर तंज कसते हुए लिखा कि डायरेक्टर साहब ओएनजीसी के पास लेटेस्ट क्या टेक्नोलॉजी आई है, वो पता है आपको? एक अन्य टि्वटर हैंडल से लिखा गया – जुबान किसी की भी फिसल सकती है लेकिन भाजपाई एक शब्द पकड़ कर बैठ गए, चलो अच्छा लगा। ये डर देखकर, इतना तो साबित हो गया कि तुम लोग राहुल गांधी से अभी भी डरते हो।