कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नेशनल हेराल्ड केस में आज फिर ED के सवालों का जवाब देंगे। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद को देश का सेवक बताते हैं। पात्रा के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ताना मारने लगे।
संबित पात्रा का बयान : बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि इस देश में कोई राजा, राजकुमार और प्रथम परिवार नहीं है। इस देश का रहने वाला हर व्यक्ति केवल नागरिक है। पीएम नरेंद्र मोदी की बात कहते हुए पात्रा ने कहा कि उन्होंने भी कभी अपने आप को प्रधानमंत्री नहीं कहा है, वह अपने आप को देश का सेवक बताते हैं। संबित पात्रा द्वारा कहा गया कि नागरिक के कर्तव्यों का हर किसी को पालन करना होगा।
कांग्रेस में है बौखलाहट : कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस बौखलाहट में है। AJL को लेकर जब कांग्रेस प्रवक्ताओं से सवाल पूछा जाता है तो वह कोरोना का नाम लेने लगते हैं। पात्रा ने आगे यह भी कहा कि AJL (Associated Journals Limited) कांग्रेस परिवार की बपौती नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने स्टेकहोल्डर्स का पैसा हथिया लिया है।
यूजर्स ने मारा ताना : अभिषेक सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि राफेल घोटाले के मामले में सेवक भी जेल जा सकते हैं। सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा – मोदी जी यह सुनकर सोच रहे होंगे कि मैंने यह डायलॉग कब मारा था? सुहेल खान नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ सोनिया गांधी को अगर बात के लिए राजनीति करनी होती तो मनमोहन सिंह को पीएम बनाने के बजाय खुद प्रधानमंत्री बन गई होती।’
आरपी सिंह नाम के एक यूज़र ने सवाल किया कि कौन सा सेवक 10 लाख का सूट पहनता है और दिन में तीन बार कपड़े बदलता है? एक अन्य सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया कि सेवक बोलकर महाराजा जैसी जिंदगी जी रहे हैं मोदी जी, संबित पात्रा जी अब तो बच्चा बच्चा भी कहता है कि मोदी जी दिन में चार बार कपड़े बदलते हैं।’