नई दिल्ली के जहांगीरपुरी में चला एमसीडी का बुलडोजर शाहीन बाग में भी अतिक्रमण हटाने पहुंचा था लेकिन वहां पर लोगों ने इसका भारी विरोध किया। जिसके बाद बिना अतिक्रमण हटाए बुलडोजर वापस चले गए। इसी विषय पर हो रही टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि ओवैसी और सोनिया गांधी की उंगली में फ्रैक्चर है। उनके बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्शन देने लगे।

दरअसल, यह टीवी डिबेट ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में हो रही थी। जिसमें एंकर अंजना ओम कश्यप के एक सवाल पर संबित पात्रा अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक उदाहरण जरिए कांग्रेस और अन्य दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक मरीज डॉक्टर के पास गया और कहा मैं जहां उम्मीद रखता हूं, शरीर में वहां दर्द होने लगता है। जिसके बाद डॉक्टर ने उसके उंगली का प्लास्टर कर दिया। दर्द ठीक हो गया।

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए संबित पात्रा ने कहा कि ऐसे ही यह लोग भी हैं, CAA लगाओ तो मुसलमान खतरे में आ जाता है.. अनुच्छेद 370, ट्रिपल तलाक, बुरहान वानी, बाटला हाउस, याकूब मेमन को फांसी होती है… तो मुसलमान खतरे में आ जाता है। यह मुसलमान हमेशा खतरे में ही कैसे रहता है। उन्होंने आगे चिल्लाते हुए कहा कि मुझे लगता है, कहीं ना कहीं उंगली में फैक्चर है।

संबित पात्रा ने कहा कि इन लोगों के उंगली में प्लास्टर करना पड़ेगा। ये अमानतुल्लाह खान, असदुद्दीन ओवैसी और सोनिया गांधी</strong> की उंगली में ही फैक्चर हुआ है। पात्रा ने कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे इस बात पर शक है.. अभय दुबे का असली नाम क्या है। इन सब की उंगलियों में फ्रैक्चर है, सब को ठीक करना पड़ेगा।

लोगों की प्रतिक्रियाएं : कृष्णा नाम के एक यूज़र कमेंट करते हैं कि बेरोजगारी पर भी ध्यान देना चाहिए। अजय कुमार नाम की एक यूजर द्वारा लिखा गया – देश की जनता महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है और आप जनता को गुमराह करने में व्यस्त हैं। विपिन शर्मा नाम के एक यूजर लिखते हैं कि आप तो लाइव शो में विपक्षी नेताओं की धज्जियां उड़ा देते हैं। कौशल नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘हिंदू मुसलमान पर ध्यान देने के बजाय बच्चों की पढ़ाई की बात करें तो ज्यादा बेहतर होगा।’