देशभर में मंदिर और मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर सियासत धीमे होने का नाम नहीं ले रही है। इसी विषय पर एक टीवी चैनल के दौरान हो रही डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) गाना गाते हुए प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को लेकर कांग्रेस पर चुटकी लेने लगे। जिस पर भी कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने जवाब दिया।
दरअसल, यह डिबेट ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में हो रही थी। जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने महंगाई के विषय पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए गाना गाया, ‘ सैंया तो खूब ही कमात हैं, लेकिन महंगाई डायन खाए जात है।’ इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि महंगाई और बेरोजगारी पर बात करने के बजाय बीजेपी वाले सांप्रदायिकता के विषय पर उलझे रहते हैं।
संबित पात्रा ने यूं ली चुटकी : बीजेपी प्रवक्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस डिबेट की शुरुआत एक गाने के साथ की गई है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘ इनके सैंया नहीं भए प्रशांत किशोर जी, चिंता इनको खाए जात है।’ संबित पात्रा ने कहा कि सुनने में आया, प्रशांत किशोर पहले इनको हां – हां करते रहे। जब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने उनको बुलाया तो उन्होंने मना कर दिया।
कांग्रेस वालों को नींद मुबारक हो : डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इनको तो नींद अच्छी आती है.. भाड़ में जाए कांग्रेस पार्टी। यह लोग 24 घंटे सोते रहते हैं। हां मोदी जी नहीं सोते हैं, आप लोग सो जाया करिए। कांग्रेस वालों को ईद मुबारक हो। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इनके साथ बहुत तू – तू मैं – मैं करने की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा, ‘ चुनाव के समय कपड़े के ऊपर जनेऊ पहनते हैं और चुनाव के बाद हिंदुत्व को आतंकवाद का अड्डा बताते हैं।’
कांग्रेस नेता ने दिया ऐसा जवाब : पवन खेड़ा ने संबित पात्रा की बातों पर पलटवार करते हुए कहा कि आप खुद को हिंदू होने का सर्टिफिकेट देना बंद कर दीजिए। आप हमसे सर्टिफिकेट लीजिए कि आप हिंदू नहीं है। पवन खेड़ा ने संबित पात्रा पर चिल्लाते हुए कहा कि सत्ता में हो तो थोड़ी जिम्मेदारी से बात करो। इस बीच पात्रा हंसने लगे तो पवन खेड़ा ने कहा, ‘ यहां बैठकर 24 घन्टे बत्तीसी दिखाते हो, शर्म नहीं आती है तुमको?’