बिहार के फुलवारी शरीफ से पुलिस ने देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में अब तक तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों की पहचान मोहम्मद जलालुद्दीन, अतहर परवेज और अरमान मलिक के तौर पर हुई है। इनके संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI)से भी बताए गए हैं। इस विषय पर हो रही टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत में तीखी बहस हो गई।
दरअसल, आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘दंगल’ में हो रही इस डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ किस के तार आतंकवादियों से जुड़े हुए हैं और कौन सिर काटना जानता है, यह बात बच्चा-बच्चा जानता है।’ उन्होंने आगे कहा कि इस्लामिक राष्ट्र पर जब वारिस पठान से सवाल पूछा गया तो वह ड्रग के विषय पर मुझसे सवाल कर रहे हैं।
संबित पात्रा ने कहा कि 15 मिनट पुलिस हटा दो फिर देखो हिंदुओं का क्या होगा? इस तरह का बयान देने वाले लोग दूसरों को क्या बताएंगे। इस बीच वारिस पठान और सुरेंद्र राजपूत बोलने लगे तो संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि इन दोनों मौसेरे भाइयों को कुछ देर के लिए चुप कराया जाए। इसके साथ उन्होंने कहा कि जब ड्रग के ऊपर बहस होगी तो उस पर कर लेंगे लेकिन अभी आतंकवाद पर चर्चा हो रही है।
उन्होंने याकूब मेमन की फांसी पर सवाल उठाने वाले लोगों पर हमला बोलते हुए कहा कि इस देश में इस तरह के भी कुछ लोग रहते हैं। जब हैदराबाद में 9 आतंकवादी पकड़े जाते हैं तो वारिस पठान की पार्टी के लोग बचाने के लिए आ जाते हैं। सुरेंद्र राजपूत ने संबित पात्रा पर पलटवार कर कहा कि इनको अपने भारत पर नहीं बल्कि पाकिस्तान के ISIS और याकूब मेमन पर भरोसा है। ये रिश्ता क्या कहलाता है, बस बता दीजिए?
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के एजेंट द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर आरोप लगाया जाता है तो यह मान लेते हैं। इन्हें अपने लोगों पर ही भरोसा नहीं है। संबित पात्रा ने इस पर सवाल किया कि आपके पार्टी के नेता ही पाकिस्तान में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने की बात कर रहे थे या नहीं? इस दौरान पार्टी के दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस होने लगी।