भारत में अफगानिस्तान के मुद्दे पर सियासी चर्चा भी गर्म है। विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार से अफगानिस्तान में फंसे नागरिकों के बारे में बार – बार सवाल कर रही हैं। एआईएमआईएम पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भारत सरकार की रणनीति अफगानिस्तान को लेकर साफ़ नहीं है। जो भी सवाल पूछा जा रहा है उस पर गोल-गोल जवाब मिल रहा है। ओवैसी के बयान बयान के बारे में एक न्यूज़ चैनल में डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घर की शादी में फूफा जी नाराज़ हो जाते हैं।
आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘दंगल’ में हो रहे इस डिबेट के दौरान एंकर चित्रा त्रिपाठी ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा दिए गए बयान पर सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए संबित पात्रा ने भारत सरकार का धन्यवाद किया, उसके बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार अफगानिस्तान में फंसे लोगों को बाहर निकाल रही है उसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। उन्होंने विपक्षी पार्टियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी ने हिंदुस्तान की आवाज को एक स्वर में बुलंद किया है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संबित पात्रा ने कहा कि, ‘ जहां तक ओवैसी जी का सवाल है.. मुझे लगता है कि ठीक है… आप घर में शादी भी कर लीजिए तो एकाध फूफा जी तो नाराज हो ही जाते हैं। उसका कुछ नहीं किया जा सकता है।’ उन्होंने कहा कि मैं इस गंभीर मसले पर ओवैसी के बयान पर कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं।
आज तक न्यूज़ चैनल की डिबेट पर कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि लेकिन फूफा जी किसके? @DRKAMALKISHOR12 टि्वटर हैंडल सैनिक लिखा गया कि अरे भारत सरकार को धन्यवाद देंगे तालिबानी, संबित जी। भारत की छाती पर आप लोग आतंकियों की खेती कर रहे हैं और अपनी ही छाती के लहू पीने वालों की हिफाजत पर भारतीय धन्यवाद दें? यह तो मुमकिन नहीं। यह लोकप्रियता बहुत महंगी पड़ने वाली है। भाजपा को वोट देश की रखवाली के लिए था।
वहीं एक ट्विटर यूजर ने संबित पात्रा की बात की तारीफ करते हुए लिखा कि ओवैसी वह शादी में आए हुए फूफा है जो किसी ना किसी बात पर नाराज़ ही रहते हैं। वाह संबित पात्रा जी क्या रिप्लाई दिया है। बता दें कि अफगानिस्तान और तालिबान के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को एक बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया है कि हम अपने लोगों को निकालने में जुटे हैं।