भाजपा नेता संबित पात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह पुरी में आयोजित एक धार्मिक कायर्क्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान संबित पात्रा आग पर दौड़ते नजर आ रहे हैं, इस दौरान वहां तमाम ग्रामीण भी मौजूद हैं। आग पर दौड़ने के दौरान संबित पात्रा के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है और ग्रामीण भी उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं।

संबित पात्रा का वीडियो वायरल

संबित पात्रा ने वीडियो शेयर कर ट्विटर पर लिखा- शक्ति पूजा हमारी सनातन संस्कृति एवं परंपरा का अहम हिस्सा है, पुरी जिले के समंग पंचायत के रेबती रमण गांव में आयोजित यह दण्ड और झामू यात्रा इसी प्राचीन परंपरा का प्रतीक है। इस तीर्थयात्रा में अग्नि पर चलकर मां की पूजा-अर्चना एवं आशीर्वाद प्राप्त कर, खुद को धन्य अनुभव कर रहा हूं’। इस पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@NadeemRamAli यूजर ने लिखा कि इस तरह भागने से देवी प्रसन्न नहीं होंगी। जलते हुए कोयले पर आराम आराम से चलना चाहिए था। @MSA91856940 यूजर ने लिखा कि दैनिक जीवन में अंधविश्वास को बढ़ावा देकर ये देश को पीछे धकेलने का काम कर रहे हैं। @AmareshRam यूजर ने लिखा कि अगले साल चुनाव हैं तो इसका नौटंकी शुरू। पिछली बार पुरी से ही हार गए थे तो इस बार ज्यादा मेहनत करने वाले हैं।

@ambedkarite99 यूजर ने लिखा कि इतने बडे पद पर हैं पर जनता का फायदा नहीं कर सकते। सिर्फ धार्मिक राजनीति करते हैं। @AnavarhussainA1 यूजर ने लिखा कि बुझा हुआ कोयला है, जलते हुए कोयले का रंग आज तक मैंने केवल लाल देखा है। @Imranjeetrai90 यूजर ने लिखा कि नरेंद्र मोदी की प्रचंड लहर में वहां की जनता ने आप को रिजेक्ट कर दिया। कितना भी आप आग पर चल लीजिए। पानी में चल लीजिए अब सांसद बनना मुश्किल है वहां से आपको।

बता दें कि भाजपा नेता संबित पात्रा ने पूजा में शामिल होने के बाद कहा कि उन्होंने लोगों के कल्याण और क्षेत्र में शांति के लिए मां से आशीर्वाद लिया और आग पर चला हूं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह बीजू जनता दल के प्रत्याशी से 10,000 वोटों से हार गए थे।