पिछले कई दिनों से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ट्विटर हैंडल से किये जा रहे ट्वीट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ट्वीट में उपयोग किये गए शब्दों और भाषा पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी आईटी सेल (Samajwadi Party IT Cell) के ट्विटर हैंडल से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के लिए तू तड़ाक, भाजपा प्रवक्ताओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग और पत्रकारों को निशाना बनाते हुए निजी हमले करने के आरोप लगे हैं। हालांकि इन सभी ट्वीट पर समाजवादी पार्टी के तमाम नेता चुप्पी साधे हुए हैं।

समाजवादी पार्टी के आईटी सेल (@MediaCellSP) ट्विटर अकाउंट से किये गये ट्वीट

समाजवादी पार्टी आईटी सेल (@MediaCellSP) से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। इतना ही नहीं, भाजपा के प्रवक्ताओं से बहस करते हुए (@MediaCellSP) द्वारा ऐसे ट्वीट किये गए हैं, जिसमें ना तो मां का ख्याल रखा गया और ना ही शब्दों की मर्यादा का। यहां तक कि पत्रकारों को धमकाते हुए उनपर निजी हमले किए गए। साथ में कई ट्वीट में यह भी कहा गया है कि सपा के शीर्ष नेतृत्व पर निजी हमले और टिप्पणियां बंद हो अन्यथा ऐसे ही जवाब मिलते रहेंगे।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

@KripaSh52919549 यूजर ने लिखा कि एक तरफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी का बंदा रोहिंग्या का सर्टिफिकेट बना रहा, तो दूसरी ओर सपा का आईटी सेल खुल्लम खुल्ला विपक्ष को गाली दे रहा है तो क्या जनता अखिलेश सरकार बनाकर यूपी को जिहादवाद में झोंकना चाहती है? एक यूजर ने लिखा कि समाजवादी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता और आईटी सेल वाले ही ऐसी भाषा का प्रयोग कर सकते हैं, सपा के चरित्र में ही गुंडागर्दी एवं बदतमीजी है। @RaiArvind2 यूजर ने लिखा कि समाजवादी पार्टी का आईटी सेल के ट्विटर हैंडल से वाहियात, घटिया ट्वीट किया जा रहा है, क्यों? क्या सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति से ये हो रहा है?

@RavikumarBsp यूजर ने लिखा कि ये सपाई आईटी सेल वाले पगला गए हैं क्या? इनकी भाषा का स्तर तो देखिए, सपा हटाओ अभियान चलाना होगा जनता को। एक यूजर ने लिखा कि भाजपा वालों ने समाजवादी पार्टी के नेताओं की खिंचाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, ऐसे में अब जब समाजवादी पार्टी के लोग हावी हो रहे हैं तो तकलीफ हो रही है। @shubhamg1986 यूजर ने लिखा कि अखिलेश यादव और उसकी आईटी सेल खुल्ला भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहा है कि सत्ता में आए तो गिन-गिन कर बदला लिया जायेगा। बीजेपी के बड़े नेता चुप क्यों हैं? क्या कार्यकर्ता पिटने के लिए हैं? वही भाजपा संसद सुब्रत पाठक भी अमर्यादित ट्वीट किये जाने का आरोप लगाया था।

आईटी सेल के निशाने पर आ चुके भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (BJP spokesperson Rakesh Tripathi) ने ट्वीट कर लिखा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की इसी अराजकता, गुंडागर्दी, हल्ला-बोल और गाली-गलौज के कारण ही आज यह दुर्गति हुई थी। 2014, 2017, 2019, 2022 चुनाव दर चुनाव और हर उपचुनाव, पंचायत चुनाव हो या निकाय चुनाव हर बार सपा की नाव डूबती गई है। वहीं एक पत्रकार और एक वकील ने सपा आईटी सेल के ट्वीट के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है।