टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। माही साल में एक बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है। धोनी का इंतजार फैंस को इसलिए भी ज्यादा रहता है क्योंकि माही सोशल मीडिया से भी दूर रहते हैं, लेकिन फिर भी वह किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में जरूर रहते हैं। धोनी की तरह उनकी पत्नी साक्षी भी लाइमलाइट में रहती हैं। साक्षी अक्सर किसी न किसी इवेंट में गेस्ट के रूप में नजर आती हैं जहां वह मीडिया की नजरों में आ जाती हैं। हाल ही में साक्षी एक इवेंट में पहुंची जहां उनकी एक गतिविधि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
माही की फोटो देख साक्षी का ब्लश
दरअसल, इस इवेंट में साक्षी पानी की बोतल पर अपने पति एमएस धोनी की फोटो देखकर शर्मा जाती हैं। माही की फोटो देखकर उनके चेहरे की स्माइल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में साक्षी एक प्रोग्राम में बैठी नजर आ रही हैं। वीडियो में साक्षी के हाथ में पानी की एक बोतल दिखाई देती है। वो जैसे ही बोतल उठाती हैं, उनका ध्यान पानी की बोतल पर छपी माही की फोटो पर चला जाता है। उसे देखकर वह शर्मा जाती हैं।
साक्षी के चेहरे की खुशी देखने लायक थी
वीडियो में देखा जा सकता है कि साक्षी पानी पीने के लिए बोतल मांगती हैं। वो जैसे ही बोतल उठाती हैं, उनका ध्यान उस पर बनी फोटो पर जाता है। यह फोटो किसी और की नहीं बल्कि माही की होती है। धोनी का चेहरा देखते ही साक्षी का चेहरा खिल उठता है। उनके हाव-भाव देखकर साफ झलकता है कि यह पल उनके लिए कितना खास है. वो हल्के से मुस्कुराती हैं और खुद को रोक नहीं पातीं।
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
यूट्यूब पर इस वायरल वीडियो को 1 लाख के करीब लोगों ने लाइक किया है। वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी काफी दिलचस्प आ रही हैं। यूजर्स ने साक्षी के लिए इस पल को गौरवान्वित बताया है। एक अन्य यूजर ने लिखा है- मैं तो उनका नाम सुनते ही ब्लश करने लग जाती हूं, मेरी धड़कन ही रूक सी जाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
