कश्मीरी पंडितों के विषय पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। इस फिल्म को कुछ लोग सही बता रहे हैं और वही कुछ इस पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर टीवी की डिबेट में इस विषय पर चर्चा हो रही है। इसी फिल्म को लेकर ट्विटर पर एंकर रुबिका लियाकत (Anchor Rubika Liyaqat) और कांग्रेस (Congress) के बीच बहस हो गई। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट किए।

दरअसल, रुबिका लियाकत ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर किए गए अपने एक कार्यक्रम की क्लिप शेयर कर लिखा कि सच को दबा सकते हैं झुठला नहीं… ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने उसी दबे हुए सत्य को ला दिया है सामने… अब दबाने वाले लाख झुठला दें सफल ना होंगे। अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी खुलकर बोलेंगे, बोल के लब आज़ाद हैं। रुबिका के ट्वीट पर मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया।

एमपी कांग्रेस सेवा दल ने लिखा, ‘ एक दीमक की तरह समूचा भाजपा महकमा इस नफरत को पत्र जारी कर देश को मानवता विहीन कर रहा, नफरतों से खोखला कर रहा। पत्रकारिता समुदाय का गठबंधन इस देश के आगामी भविष्य के लिए बेहद भयावह विनाश कारक होने जा रहा।’ इसके साथ आगे लिखा गया कि रुबिका लियाकत, इंसानियत तुम्हें और तुम्हारे जैसे चाटुकारों को माफ नहीं करेगी।

रुबिका लियाकत ने तंज लहजे में कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि, ‘ ये हाल है.. एमपी कांग्रेस सेवादल का, किस बात की झल्लाहट है.. झुंझलाहट है? अभी तो सिर्फ प्रोमो देखा है, आगे सच्चाई का मास्टरस्ट्रोक लगेगा।’ रुबिका लियाकत और कांग्रेस के बीच हुए वार पलटवार में सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यूजर्स के कमेंट : वेदांत दीक्षित नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि आप चिंता मत करिए जल्द ही कांग्रेस ने जो देश में आपातकाल, सिख नरसंहार, भोपाल गैस कांड की सत्यता देश से छुपा रखी है जल्द ही उनका भी कुछ ऐसे ही खुलासा होना पड़ा है। दीमक की तरह तो देश को अंदर से खोखला करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया। सूरज सिंह लिखते हैं कि मैडम यह भी बताइए कि उस समय बीजेपी वाले कहां थे? ये तो आपको पता होगा कि उस वक्त बीजेपी सरकार का समर्थन कर रही थी।