पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुई लड़ाई के बारे में कौन नहीं जानता। आईपीएल के पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हरभजन सिंह ने पंजाब के तेज गेंदबाज श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। इस कांड के बाद हरभजन सिंह को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। अब 15 साल बाद फिर से एक-दूसरे से भिड़ गए हैं।

15 साल बाद फिर से एक-दूसरे से भिड़ गए हरभजन सिंह और श्रीसंत?

क्या 15 साल बाद फिर से हरभजन सिंह और श्रीसंत एक-दूसरे से भिड़ गए? अरे बिल्कुल मत चौकियें, हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच कोई सीरियस लड़ाई नहीं बल्कि एक एड के सूट के दौरान वह एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं। क्रिकेटर ऋषभ पंत ने इस वीडियो को शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा कि विश्वास नहीं होता भज्जी और पंत दोबारा लड़ गए।

वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर सामने आये इस वीडियो में हरभजन सिंह और श्रीसंत एड सूट कर रहे हैं। फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के लिए किये गए इस वीडियो में हरभजन सिंह और श्रीसंत एक-दूसरे से Zomato के उच्चारण को लेकर उलझ रहे हैं। इस बीच हरभजन सिंह श्रीसंत से कहते हैं कि तू सुधरेगा नहीं ना? अब इस वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स चुटकी लेते हुए कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

ऋषभ पंत के द्वारा शेयर किये गए वीडियो पर लिखा गया कि 2008 से 2023 तक, कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं। @iTorchman नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- गजब का वीडियो है, इस अड़ को गोल्ड मैडल मिलना चाहिए। @Ajhfg नाम के एक यूजर लिखते हैं,’क्यों लोगों की धड़कने बढ़ा रहे हो भाई?’ @fly144 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि तुम लोगों ने क्या ही गजब का काम किया है, वाकई मस्त वीडियो है।

जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही आईपीएल के दौरान वीरेन्द्र सहवाग ने श्रीसंत से थप्पड़ कांड पर सवाल किया था। जिस पर श्रीसंत ने कहा कि मैं हर मैच से पहले हरभजन सिंह को हग करता था। जिस पर सहवाग ने मजाकिया लहजे में पूछा कि क्या यह सिलसिला थप्पड़ कांड के बाद शुरू हुआ? इसके जवाब में हरभजन सिंह कहा कि प्लीज भूल जाओ यार।