हमारे समाज में अमीर और गरीब की जो खाई है वह कभी-कभी इंसानियत से भी ऊपर हो जाती है। यानी कि लोग अमीर-गरीब के चक्कर में इंसानियत भूल जाते हैं और ऐसा अक्सर अमीर के साथ ही होता है। गरीब के पास भले पैसा न हो, लेकिन वह इंसानियत को निभाने में कभी पीछे नहीं हटता। बात जब सबसे अधिक मेहनत वाले काम की आती है तो एक रिक्शा चालक जितनी मेहनत शायद ही कोई कर पाता है। इस काम को करने वाले व्यक्ति के लिए हर मौसम में चुनौतियां होती हैं। गर्मी और बारिश इनके लिए सबसे ज्यादा मुश्किलें लेकर आती हैं।

रिक्शा चालक के वायरल वीडियो ने किया भावुक

कई रिक्शा चालकों को बारिश में भीगते हुए भी रिक्शा चलाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन उस स्थिति में भी अगर कोई अपनी सवारी को सुरक्षित रखने की सोचे तो सोचिए वह इंसान कितना महान है। ऐसे ही एक महान बुजुर्ग रिक्शा चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी परवाह न करते हुए अपनी सवारी को बारिश से बचाते हुए नजर आ रहा है। वायरल वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है।

ठेला खींचने के लिए संघर्ष कर रही थीं बजुर्ग महिला, मदद को दौड़ा कुत्ता, जो किया वह देख भावुक हुए लोग, दिल छू लेने वाला Video Viral

रिक्शा चालक के लिए सवारी ही सबकुछ है

अक्सर हमने सड़कों पर रिक्शे वालों पर अत्याचार होते देखा होगा। पुलिसवाले भी इन्हें काफी परेशान करते हैं, लेकिन इसके बाद भी अगर आप इनके रिक्शे में बैठते हैं तो यह अपनी सवारी को भगवान से कम नहीं समझते। इस वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक जाम में एक बुजुर्ग अंकल के रिक्शे में एक महिला बैठी है। अचानक से बारिश शुरू हो जाती है। तभी वह अंकल अपने रिक्शे में लगी छतरी को खोल देते हैं जो सवारी को बारिश से बचाने का काम करती है। इस दौरान रिक्शा चालक के पास खुद को बारिश से बचाने का कुछ इंतजाम नहीं होता।

लोगों के रिएक्शन

इस वायरल वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है। वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए इस रिक्शा चालक की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसे लोगों की भी कोई कदर नहीं करता तो दुख होता है। एक अन्य यूजर ने लिखा है- उम्मीद करता हूं कि महिला ने इस रिक्शा चालक को अच्छी टिप दी होगी।

यहां देखें वायरल वीडियो