उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पूरी तैयारी में लगे हुए हैं। इसके साथ ही वह तमाम मंचों से दावा कर रहे हैं कि बीजेपी सरकार ने अपने द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा किया है। इन्हीं तमाम विषयों पर एक न्यूज़ चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान एंकर ने उनसे पूछा कि क्या बीएसपी प्रमुख मायावती के साथ बीजेपी का अंदरखाने में गठबंधन हो गया है? सीएम योगी ने इसका जवाब दिया।
दरअसल यह इंटरव्यू रिपब्लिक भारत चैनल पर चल रहा था। जिसमें एंकर ने सीएम योगी से पूछा – इस बार चुनाव में बीएसपी कहीं दिख नहीं रही है। मायावती ने भी केवल एक रैली की है। क्या बीजेपी और बीएसपी के बीच में गठबंधन हो गया है? इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा, ‘ बीजेपी के साथ जो उनके परंपरागत सहयोगी हैं, उन्हीं के साथ मिलकर सरकार बनाएगी।
इस पर एंकर ने पूछा कि बहन जी इस बार चुनाव में एक्टिव नहीं हैं? सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी अपनी बात करेगी और बीएसपी एक राजनीतिक दल है। उनकी बात बहन जी ही कर सकती हैं लेकिन आजकल तो बहन जी मेरे ऊपर भी ट्वीट कर रही हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि बहुत अच्छी बात है। उनको तो आप गोरखपुर मठ भी याद आने लगा है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सीएम योगी ने कहा – मुझे इस बात की खुशी है कि बहन जी ने गोरखपुर के परंपरागत मठ का जिक्र किया है। मैं तो वहां स्वागत के लिए आमंत्रित करता हूं। वे एक बार श्री गोरक्षपीठ मठ आयें, आएंगी तो हमें प्रसन्नता होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि मायावती ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि शायद पश्चिमी यूपी की जनता को यह मालूम नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ, जहां वो अधिकांश निवास करते हैं, वो कोई बड़े बंगले से कम नहीं है। यदि इस बारे में भी यह बता देते तो बेहतर होता। इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुए लिखा था कि बीजेपी दूसरों के कामों को भुनाने में लगी हुई है। इन्होंने अपना क्या किया है?