उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज चल रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को लेकर कई तरह की चर्चा की जा रही है। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू व बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव (Aparna Yadav) से जब शिवपाल यादव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया।

एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान अपर्णा यादव ने शिवपाल यादव पर कहा कि मैं तो समझती हूं कि चाचा का अपना चॉइस है। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं क्योंकि वह घर में बड़े हैं। मैं भाजपा में हूं और मेरे आदर्श योगी – मोदी हैं, चाचा ने जो भी किया अपने लिए.. मुझे लगता है अब खुद जिम्मेदार हैं। इसके साथ ही अपर्णा ने कहा कि जो भी राजनीतिक रूप से उन को ठीक लगता है, वह करना चाहिए।

शिवपाल के बीजेपी में जाने की अटकलों पर अपर्णा ने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर उनका मन होगा तो पार्टी में स्वागत है। गौरतलब है कि अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही परिवार की पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं। दूसरी तरफ अखिलेश और शिवपाल के बीच चल रही दूरी चुनाव के समय खत्म हो गई थी। लेकिन चुनाव के बाद एक बार फिर से दोनों के बीच तनातनी बढ़ गई है। बीजेपी में जाने के कयास पर जब भी शिवपाल से सवाल किया जाता है तो उनका कहना है कि समय पर वह सब बताएंगे।

अखिलेश यादव ने हाल में ही शिवपाल के साथ शेयर की है एक तस्वीर : सपा प्रमुख ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक शादी समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसमें एक तस्वीर में शिवपाल यादव अखिलेश यादव के बगल के सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि शिवपाल यादव को छोड़कर अखिलेश यादव कहीं नहीं जाएंगे।

अपनी पार्टी मजबूत करने में लगे हैं शिवपाल यादव : बीजेपी में जाने की खबरों के बीच शिवपाल यादव अपने दल को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं। पिछले दिनों इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि शिवपाल जल्दी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करके यूपी की राजनीति में वापसी करेंगे। हालांकि शिवपाल की ओर से बीजेपी में जाने के सवालों पर कभी भी सीधा जवाब नहीं दिया गया है।