रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला आईपीएल का 11वां मैच खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की टीम को जीत के लिए 151 रन का टारगेट मिला था, जिसे इस टीम ने 6 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया। आरसीबी की हार के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कई तरह के मीम्स और कमेंट करने लगे।

दिल्ली कैपिटल्स से हारी आरसीबी

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। यहां आरसीबी के लिए चिंताजनक बात यह है कि साल के साथ आरसीबी वूमेन्स प्रीमियर लीग में लगातार 5 मैच हार चुकी है और अभी तक उन्हें इस टूर्नामेंट में एक भी जीत हासिल नहीं हुई है। ऐसे में लोग महिला टीम की तुलना आरसीबी पुरुष टीम से करते हुए चुटकी ले रहे हैं।

शेयर हो रहे ऐसे मीम्स

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट्स

@cheersYSG नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- आरसीबी और कैलकुलेटर जैसी लव स्टोरी तो मैं भी डिजर्व कर सकता हूं। @ImAshi09 नाम के एक यूजर ने लिखा,’गजब की बराबरी कर रहे हो तुम लोग भी।’ @Pratham_XD नाम एक यूजर ने कमेंट किया कि विराट कोहली से इंस्पिरेशन लीजिये और थोड़ा महाकाल के दर्शन कर आइये।

@swatic12 नाम की एक यूजर ने मीम के साथ लिखा- तुम तो बिलकुल मेरे जैसे हो गए हो। @non_amelogenins नाम के एक यूजर ने लिखा- मेंस टीम ने महिला टीम से कहा होगा कि लगता है, हमारा नाम ही पनौती है। शुभम नाम के एक यूजर ने कहा- आरसीबी वालों तुम लोग भी मंदिर चले जाओ, कृपा बस वहीँ रुकी हुई है। राजेंद्र नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि दोनों टीम पर इतना पैसा फेकना बेकार है। हो सकता है कि आरसीबी के मालिक की ही किस्मत बेकार हो।