Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई चौंकाने वाला वीडियो वायरल होता रहता है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर यूजर्स हैरान तो हैं ही साथ ही साथ चिंतित भी हैं। वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया कि कच्चे केले को एक केमिकल से बने घोल में डुबोते ही वह महज एक मिनट के अंदर पका हुआ नजर आने लगते हैं।

केमिकल वाले घोल में डाले कच्चे केले

एक्स पर Dharma नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में शख्स सबसे पहले कच्चे केले की एक खेप लाता है और फिर उन्हें एक बड़ी बाल्टी में मौजूद केमिकल वाले घोल में डाल देता है। कुछ ही देर में केले का रंग हरा से बदलकर पीला हो जाता है, जैसे वे पूरी तरह से प्राकृतिक तरीके से पके हों।

अपनी जान के साथ खिलवाड़? महिलाएं बाजार से सब्जी खरीदते समय रहें सावधानी; खेत का यह Viral Video देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने चिंता जताई। कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा, “ये तो सीधा-सीधा हेल्थ के साथ खिलवाड़ है,” “बाजार में बिकने वाले फलों पर अब भरोसा करना मुश्किल हो गया है,” “अच्छा हुआ वीडियो देखकर सच्चाई सामने आई।” जबकि कुछ यूजर्स ने वीडियो की प्रमाणिकता पर भी सवाल उठाया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक यूजर ने कहा कि वीडियो एडिट करना सही से सीख लो, तब लोगों को बेवकूफ बनाना ज्यादा आसान हो जाएगा। कुछ अन्य ने भी इस टिप्पणी से इत्तेफाक जताया। बहरहाल वीडियो कहां की है और उससे जुड़े किसी भी प्रकार के दावे की जनसत्ता पुष्टि नहीं कर सका है। लेकिन वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को करीब चार लाख लोग देख चुके हैं। हालांकि, फूड सेफ्टी एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।

कहीं छूट न जाए ट्रेन इसलिए दिव्यांग बुजुर्ग को कंधे पर उठा कर दौड़ पड़ा RPF जवान, Viral Video में दिखी इंसानियत की सच्ची झलक

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये केमिकल्स लंबे समय तक शरीर में जाकर कई तरह की बीमारियों को जन्म दे सकते हैं। लोगों को सलाह दी जा रही है कि बाजार से फल खरीदने के बाद उन्हें अच्छी तरह धोकर ही खाएं और कोशिश करें कि स्थानीय किसानों या भरोसेमंद स्रोत से ही फल-सब्जियां खरीदें।