नए कृषि कानूनों को लेकर पिछले करीब महीने भर से बड़ी संख्या में किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि सरकार ये नया कानून वापिस ले। वहीं सरकार की तरफ से इस नए कानून के फायदे गिनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत में कृषि और सहायक सेक्टर का कारोबार 28 लाख करोड़ का है और इसमें से 8 लाख करोड़ अकेले दूध उत्पादन का है। बिना समर्थन मूल्य और मंडी ख़रीद के खुले बाज़ार के कारण ऐसा हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसी दलील पर वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने तंज कसते हुए लिखा है कि सरकार ने दलील का दलिया बना दिया है। रवीश कुमार ने लिखा कि जिस पोल्सन को सरदार पटेल ने भगाने की बात कही थी उसे ही मोदी सरकार गले लगा रही है। रवीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा कि पीएम दूध को लेकर जैसी दलील दे रहे हैं उससे उनका मतलब यही है कि दूध के बाद खेती के बचे हुए हिस्से को भी खुले बाज़ार में झोंक देना चाहिए।
रवीश कुमार ने लिखा- “दलील का दलिया बना दिया है सरकार ने। किसान आंदोलन को बोगस बताने के लिए दलीलों की नित नई सप्लाई हो रही है। अब मार्केट में दूध कारोबार का लॉजिक लाँच किया गया है। कारोबार का आकार 8 लाख करोड़ का बता देने से किसानों की हालत का अंदाज़ा नहीं मिलता। तब तो इसी लॉजिक से भारत की खेती 28 लाख करोड़ की है तो किसान और अमीर होना चाहिए। प्रधानमंत्री को पता है कि गोदी मीडिया दूध उत्पादन की सच्चाई के लिए मेहनत नहीं करेगा इसलिए कुछ भी बोल दो। अख़बार में छप जाएगा और चैनलों में चल जाएगा। उन्होंने यह नहीं बताया की कि इस आठ लाख करोड़ के कारोबार में कंपनियों के मुनाफ़े का हिस्सा कितना है और किसानों के मुनाफ़े का कितना।
सरदार पटेल सब नहीं हो सकते। उनका फ़ोटो लेकर कमरा सजाने वाले बहुत मिल जाएंगे। यही सरदार थे जिन्होंने खेड़ा के किसानों से कहा कि पोल्सन कंपनी को भगाओ। इस कंपनी का खेड़ा पर एकाधिकार हो गया था। दूध के दाम नहीं देती थी। किसानों ने आंदोलन किया और सरदार पटेल के प्रोत्साहन से कोऑपरेटिव बनाई। मोदी जी कहते हैं पोल्सन को भगाओ नहीं। पोल्सन को गले लगा लो। किसान कहते हैं कि पोल्सन को भगाओ। पूरी सरकार आज की पोल्सन कंपनियों की वकालत में खड़ी है। मूर्ति बनाने से आप पुजारी नहीं हो जाते हैं और न मूर्ति का व्यापारी पुजारी होता है
दूसरी तरफ़ दूध उत्पादक हैं जो बता रहे हैं कि लागत नहीं निकल रही है। खेती के घाटे को सपोर्ट करने के लिए गाय भैंस पाल ली लेकिन उससे घाटा और बढ़ गया। क्यों किसानों को दाम नहीं मिलता है? इसका जवाब यही है कि सरकार और कंपनी दोनों चाहते हैं कि किसान गरीब रहे। जब राष्ट्र की नियति में झूठ लिखा है, दूध की सच्चाई नहीं तो क्या किया जा सकता है।”
रवीश कुमार का यह फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है। बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स रवीश कुमार की बातों पर सहमति जताते हुए मोदी सरकार की निंदा कर रहे हैं। ऐसे लोग लिख रहे हैं कि केंद्र सरकार के लिए विकास का मतलब सिर्फ निजीकरण भर रह गया है। वहीं कुछ यूजर्स रवीश कुमार पर भाजपा विरोधी होने का आरोप लगाते हुए उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं।
