गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में इस बार भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा (Rivaba) बीजेपी (BJP) के टिकट से जामनगर नार्थ (Jamnagar) से चुनाव लड़ रही हैं। इस बीच रविंद्र जडेजा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपनी पत्नी रिवाबा के टि्वटर अकाउंट (Twitter Account) की जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। जिस पर लोग चुटकी लेते हुए कमेंट कर रहे हैं।
रविंद्र जडेजा ने दी ऐसी जानकारी
रविंद्र जडेजा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) से अपनी पत्नी के ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, “ऑफिशियल अकाउंट – रिवाबा।” उनके इस पोस्ट पर लोग जमकर चुटकी लेने लगे क्योंकि उनके द्वारा शेयर की गए स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि वह खुद भी अपनी पत्नी को फॉलो नहीं कर रहे हैं।
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
जानकी नाम की एक टि्वटर यूजर्स ने कमेंट किया कि अपनी पत्नी को तो खुद पहले फॉलो बैक दे दो। कृतिका नाम की एक यूजर ने लिखा की अरे सर मैडम को फॉलो बैक कर दीजिए, वरना आपकी क्लास लगा दी जाएगी। दीक्षा नाम की एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि भाभी को कम-से-कम फॉलो बैक तो कर दीजिए। माइकल नाम के एक टि्वटर यूजर ने कमेंट किया, “एक नेशनल टीम में होते हुए आप किसी पॉलिटिकल पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं, पिया बिल्कुल सही नहीं है।”
प्रतिमा नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं – हम लोग तो फॉलो कर देंगे लेकिन उससे पहले तो अपनी पत्नी को तो आप फॉलो कर लीजिए। आदित्य नाम के एक यूजर ने लिखा, “हम लोग तो फॉलो कर दे रहे हैं लेकिन आप अगले वर्ल्ड कप से पहले चोटिल मत हो जाइएगा।” भवन कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि भाई खुद तो फॉलो बैक दे दो अपनी पत्नी को, आपने नहीं किया है तो दूसरे कैसे कर लेंगे।”
जानकारी के लिए बता दें कि रविंद्र जडेजा ने जामनगर के लोगों से एक वीडियो के जरिए अपनी पत्नी को वोट देने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि गुजरात चुनाव (Gujarat Chunav) यहां है और यह T20 मैच की तरह है। उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी भाजपा के टिकट पर राजनीति में अपनी पहली शुरुआत कर रही हैं।” गौरतलब है कि टिकट पाने से पहले ही रिवाबा भाजपा से जुड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में देखी जाती रही हैं।