Gujrat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जामनगर सीट से रिवाबा जडेजा को उम्मीदवार बनाया था। रिवाबा जामनगर सीट से चुनाव जीतकर विधायक बन चुकी हैं। रिवाबा ने 3 साल पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी। वह तमाम सामाजिक संगठनों के साथ भी जुड़ी रही हैं।
कौन हैं रिवाबा जडेजा? (Who is Rivaba Jadeja)
रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) मूल रूप से गुजरात के राजकोट की ही रहने वाली हैं। उनके पिता एक उद्योगपति हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालीं रिवाबा लंबे वक्त से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं। उन्होंने साल 2016 में रविंद्र जडेजा से शादी की थी।
करणी सेना में भी रही हैं सक्रिय
रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja), राजपूत समुदाय के संगठन करणी सेना (Karni Sena) की नेता भी रह चुकी हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुई थीं। तब से बीजेपी के तमाम कार्यक्रमों में मंच पर नजर आ चुकी हैं।
राजकोट में रेस्टोरेंट और जामनगर में घर
आपको बता दें कि रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) कांग्रेस के दिग्गज नेता हरि सिंह सोलंकी की रिश्तेदार भी हैं। रिवाबा अपना अधिक वक्त राजकोट और जामनगर में बिताती हैं। जडेजा परिवार का राजकोट में ‘जड्डूस फूड फील्ड’ नाम का एक रेस्टोरेंट है। जब रिवाबा ने भाजपा ज्वाइन किया था तो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि रिवाबा गुजरात का एक बड़ा चेहरा हैं। ऐसे में उनका भाजपा से जुड़ना एक अच्छा फायदा हो सकता है।
रविंद्र जडेजा की बहन भी राजनीति में
रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा और बहन नैना भी राजनीति में हैं। नैना, जामनगर में महिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही है। आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा जब महज 17 साल के थे, तभी उनकी मां का निधन हो गया था। इसके बाद बहन नैना ने ही उनकी जिम्मेदारी संभाली थी और क्रिकेट खेलने के प्रेरित किया था।
कब है गुजरात में चुनाव?
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुआ। 1 और 5 दिसंबर को मतदान हुआ, जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आए। इसी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आये। साल 2017 के चुनाव में भाजपा ने 99 सीटें जीतीं और कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं।