शनल काउंसलिंग ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी एनसीईआरटी ने इतिहास, नागरिक शास्त्र और हिंदी के सिलेबस में कई बदलाव किए। इसको लेकर कुछ लोगों ने कई तरह के सवाल उठाए हैं। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जवाब दिया। जिस पर जेडीयू के सांसद मनोज कुमार ने चुटकी लेते हुए सवाल किया।
रविशंकर प्रसाद ने कही ऐसी बात
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, ” शिवाजी जैसे महान शासक को बहुत गलत बताया गया था, अब ऐसा चलने वाला नहीं है।” इसके साथ उन्होंने कहा कि 75 साल से इतिहास में बहुत कुछ कर बनाया गया है और उसको अब सही करने का समय आ गया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विजयनगरम के साम्राज्य के बारे में क्यों नहीं बताया?
मनोज कुमार झा ने यूं ली चुटकी
रविशंकर प्रसाद द्वारा दिए गए बयान पर मनोज कुमार झा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कमेंट करते हुए चुटकी ली। उन्होंने रविशंकर प्रसाद के वीडियो पर कमेंट किया, ‘कमाल है सर जी। उसी बिहार राज्य में विजयनगरम साम्राज्य के बारे में हमने पढ़ा था, आपने कैसे नहीं पढ़ा?’ मनोज कुमार झा द्वारा किए गए इस कमेंट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन देते नज़र आ रहे हैं।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने किये ऐसे कमेंट्स
@NigamMishra2 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि वो इसलिए क्योंकि वो नागपुर वालों की शरण में हैं इसलिए सेब भी संतरा ही नजर आता है।@GyanendrAw नाम के एक यूजर ने कहा- बेवकूफ बनाने की पूरी फैक्ट्री है भाजपा। @RamanujSingh_IN नाम के एक यूजर ने जवाब दिया,’बिल्कुल पढ़ाया जाता है लेकिन विजय नगर और दक्षिण के राज्य, पूर्वोत्तर का इतिहास आदि देशी इतिहास को जानबूझकर संक्षिप्त में खत्म कर दिया जाता है और दिल्ली सल्तनत और मुगल आक्रांताओं का इतिहास विस्तृत कर दिया गया है। मध्यकालीन भारत को मुगल भारत बना दिया गया है।
@irajabhishek नाम के एक यूजर लिखते हैं कि इन्होंने शिशु मंदिर में हिस्ट्री की एक्स्ट्रा क्लास ली थी। उसी का सिलेबस बता रहे हैं। @singhthakurvije नाम के एक यूजर ने लिखा- ये शाखा में पैर पीट रहे थे। @PawanKu95157227 नाम के एक यूजर ने पूछा,’ये वकील कैसे बन गए? हमने तो पढ़ा था।