हमारे देश के शहरी इलाकों में भले ही अस्पतालों की हालत ठीक ठाक हो, लेकिन ग्रामीण इलाकों में आज भी सरकारी अस्पतालों की हालत बदतर है। इसका जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से सामने आया है जहां गोंडा मेडिकल कॉलेज के एक वॉर्ड में चूहों का आतंक देखने को मिला है। इस अस्पताल के वॉर्ड में मरीजों से ज्यादा चूहों की संख्या नजर आ रही है। गोंडा मेडिकल कॉलेज के एक पेशेंट वॉर्ड का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पेशेंट वार्ड में बेड पर मरीज सो रहा है और उसी के आसपास चूहे घूम रहे हैं।

मरीज के बेड के आसपास मंडराते चूहे

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीज के बेड के पास स्टील रैक पर मरीज की दवाई और खाना रखा है और वहीं पर चूहे घूम रहे हैं। हालांकि खाना डिस्पोजल पत्तल में है, लेकिन फिर भी कोई मरीज उसे छू नहीं रहा। किसी मरीज के साथ अटेंडेंट ने चूहों के मरीज के आसपास घूमने का वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो को कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर यूपी सरकार पर निशाना साधा है।

बिना कुछ खाए पीए 3-4 दिन से हनुमान जी की परिक्रमा कर रहा यह कुत्ता, दूर-दूर से देखने के लिए इकट्ठा हुई भीड़; देखें वायरल वीडियो

यूजर्स ने सरकार पर ली चुटकी

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कई यूजर्स ने यूपी सरकार को आड़े हाथ लिया है। कई यूजर्स इस वीडियो को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए फनी रिएक्शन दे रहे हैं। कांग्रेस के एक्स हैंडल से जैसे ही वीडियो को शेयर किया गया तो लोगों ने बढ़-चढ़कर रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- अस्पताल में चूहों का आना भी शायद विकास का ही हिस्सा हो, लगता है चूहों को भी अब मुफ्त इलाज की सुविधा मिल गई है। एक और अन्य यूजर ने लिखा है- बाबा जी, क्या अब चूहों के लिए भी कोई अलग से स्पेशल बजट पास हुआ है? अस्पतालों में दवा मिले न मिले चूहे जरूर मिल रहे हैं।

अस्पताल प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

गोंडा मेडिकल कॉलेज का यह वीडियो न सिर्फ सरकार के कई दावों की पोल खोलता है बल्कि स्थानीय प्रशासन और अस्पताल प्रशासन की भी कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। यह मेडिकल कॉलेज करीब 45 लाख की आबादी वाले गोंडा जिले का प्रमुख अस्पताल है। यहां भर्ती मरीजों का कहना है कि यहां चूहों की तादात वाकई बहुत ज्यादा है। हालांकि चूहों की वजह से अभी तक किसी मरीज को नुकसान होने की बात सामने नहीं आई है, लेकिन इसका वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं।