भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत आंदोलन खत्म हो जाने के बाद भी मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। वह अक्सर टीवी चैनल को इंटरव्यू देते रहते हैं। इस दौरान वह यूपी चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखते हैं। उन्होंने आज तक न्यूज़ चैनल के एक कार्यक्रम में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति और सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए। इसके साथ उन्होंने बीजेपी को लेकर भी तंज कसा।
दरअसल एंकर चित्रा त्रिपाठी ने राकेश टिकैत से पूछा कि योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बनेंगे? इस सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा, ” अरे उन्हें प्रधानमंत्री बन जाने दीजिए क्यों उन्हें प्रदेश में उलझाया जाए। प्रधानमंत्री को हटाकर राष्ट्रपति बना दिया जाए और योगी को प्रधानमंत्री बना दिया जाए। योगी कहां प्रदेश की झंझट में पड़े रहेंगे।”
टिकैत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि योगी प्रधानमंत्री बन जाए तो उत्तर प्रदेश को कोई और देखेगा। टिकैत ने एंकर से पूछा कि अगर योगी जी प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो आपको ठीक नहीं लगेगा क्या? पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्रपति बन जाने से आपको दिक्कत है क्या? एंकर ने पूछा कि अभी तो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद है, वह कहां जाएंगे? किसान नेता ने जवाब दिया कि उनके राष्ट्रपति बने रहने के कितने दिन हैं?
एंकर ने मुस्कुराते हुए कहा कि राकेश टिकैत पूरी तरह से नेता बन गए हैं लेकिन नेतागिरी करने से पीछे हटते हैं। टिकैत ने इस इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बनने जा रही है। इनकी पार्टी को कोई भी वोट नहीं देगा। राकेश टिकैत के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
यूजर्स के कमेंट : सत्यम नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि हां अब इनको भविष्य भी दिखाई देने लगा है। राजीव शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा, “यह बात तो सही है कि योगी आदित्यनाथ एक दिन प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे।” राजू नाम के यूजर लिखते हैं – भाई यह कितनी बकवास करते हैं, इनकी बिना सिर पैर वाली बात सुन सुनकर पक गए हैं। विजय शंकर मिश्र नाम के एक यूजर ने लिखा कि अगर योगी पीएम बन गए तो राकेश टिकैत आंदोलन नहीं कर पाएंगे।