भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत किसान आंदोलन खत्म होने के बाद भी मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत की। देश के कई राज्यों में किसानों की स्थिति को लेकर भी टिकैत ने चर्चा की। एंकर ने उनसे पूछा कि यूपी में कौन जीत रहा है तो इसका जवाब उन्होंने बीजेपी का जिक्र करते हुए दिया।
समाचार चैनल न्यूज़ 24 के एक शो में पहुंचे राकेश टिकैत से एंकर मानक गुप्ता ने पूछा – राजनीति गंदी लगती है क्या? इस सवाल पर टिकैत ने कहा कि गंदी नहीं लगती लेकिन उसका रूट अलग है। उसको हमने छोड़ दिया है। उनसे जब पूछा गया कि पंजाब में किसान मोर्चा के लोग चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वह सब 4 महीने की छुट्टी पर गए हैं। वह वहां क्या कर रहे हैं इस पर हम पहरा नहीं देंगे।
यूपी में कौन जीत रहा : राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी को तो कोई वोट नहीं दे रहा है। कौन जीतेगा इसके बारे में नहीं पता है लेकिन बीजेपी तो नहीं जीतने वाली है। इसके साथ उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बेईमानी के साथ भले जीत जाए लेकिन ईमानदारी के साथ इन्हें कोई नहीं जीता सकता है।
ईवीएम पर कही यह बात : जब उनसे पूछा गया कि ईवीएम में बेईमानी कहां होती है तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को सब ने देखा है। चुनाव से पहले जब पर्चे ही कैंसिल हो जाते हैं तो उसे बेमानी ही कहा जाएगा। इस चुनाव में भी बेमानी की जाएगी। इसके पीछे का कारण पूछा गया तो टिकैत ने कहा कि अपनी सरकार को जीत दिलाने के लिए यह फार्मूले अपनाते हैं। इनको वोट मिलना चाहिए बस इसी पर काम करते हैं।
किसी का नहीं करेंगे प्रचार : टिकैत से एंकर ने पूछा कि किसान मोर्चा के किसी नेता का प्रचार करेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम केवल लोगों के बीच यह जाकर बताएंगे कि सरकारें क्या काम करती हैं। उन्होंने बीजेपी का जिक्र करते हुए कहा कि इसे हम भारत सरकार तो नहीं बीजेपी की ही सरकार कहेंगे क्योंकि इसे कंपनी चला रही है।