किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने के साथ ऐलान किया कि वह अगले साल पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से भी बार-बार यह सवाल पूछा जा रहा है कि वह अपनी पार्टी बनाएंगे। इन्हीं तमाम सवालों को लेकर उन्होंने न्यूज़ 18 यूपी उत्तराखंड से बात की। इसके साथ उन्होंने ओवैसी और बीजेपी को लेकर भी तंज कसा।
इस इंटरव्यू के दौरान राकेश टिकैत से पूछा गया कि क्या आप भी चुनाव लड़ेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमारा अभी कोई विचार नहीं है। हमारा केवल एक मकसद है कि जो भी चुनाव जीतकर जाए वह काम करे। जो भी चुनाव जीतेगा वह अपने आदमी ही होंगे। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए टिकैत ने कहा कि अफगानिस्तान से आकर तो कोई यहां पर चुनाव नहीं लड़ रहा है।
टिकैत ने कहा कि कोई सत्ता में हो या फिर विपक्ष में… सबके साथ संपर्क में रहा जाता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलन की वजह से जिन भी लोगों को हमारी वजह से तकलीफ हुई, उनसे हम माफी मांगते हैं। इस इंटरव्यू के दौरान टिकैत से रैपिड सवाल किए गए। जब उनसे गुरनाम सिंह को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह हमारे आंदोलन का हिस्सा थे।
जब उनसे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह तो बीजेपी के चाचा जान हैं। यह दोनों दिन में अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई करते हैं लेकिन रात में ट्यूशन एक साथ करते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर टिकैत ने कहा – सब लोग ठीक हैं। जब अखिलेश के साथ चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से मुझे ऑफर दिया गया है, इसके लिए धन्यवाद।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर उन्होंने कहा कि यह दोनों नेता भी ठीक हैं। अपने पद पर रहते हुए जो भी नेता काम करेगा ठीक ही है। टिकैत ने आगे कहा – हमारे कहने पर इस सरकार में कई काम किए गए हैं लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी दूसरे के कहे पर काम करते हैं। अपनी पार्टी के लोगों की भी बात नहीं सुनते हैं।